बिहार

जीविका समूह की ओर से पोषण परिचर्चा-सह-सम्मान समारोह आयोजित

अररिया 30अगस्त। पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत दीप जीविका महिला संकुल संघ के तत्वावधान में मंगलवार को पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पोषण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडर को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में संकुल संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रखंड परियोजना प्रबंधक तौहीद काजमी,जिला रोजगार सह स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक अमित सागर, पीसीआई प्रशिक्षण अधिकारी विवेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक तौहीद काजमी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और आजीविका का स्वास्थ्य के साथ परस्पर संबंध है।इसी उक्ति को ध्यान में रखते हुए जीविका संपोषित ग्राम संगठनों के माध्यम से जीविका समूह से जुड़ी परिवारों को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के प्रति सजग करने का अभियान चलाया जाता रहा है । इसमें भी विशेषकर जीविका समूहों की ऐसी सदस्य जो धात्री माताएं हो या गर्भवती हो, उनके स्वास्थ्य के लिए ग्राम संगठन के स्वास्थ्य उप समिति की सदस्यों द्वारा गृह भ्रमण, पौष्टिक आहार की आवश्यकता आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता आदि पर जागरूक किया जाता रहा है। ग्राम संगठन के स्वास्थ्य उप समिति की सदस्यों द्वारा यह कार्य ग्राम संगठन की जीविका मित्र के द्वारा तैयार की गई लाइन लिस्ट के आधार पर किया जाता है। पंचायतों के अंतर्गत गठित सभी ग्राम संगठनों के द्वारा उक्त कार्य के जाने के बाद लाभार्थियों की उपस्थिति में खाद्य समूहों का प्रदर्शन एवं स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्मान समारोह भी मनाया जाता है ।

जिला रोजगार सह स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक अमित सागर ने बताया इस राज्य कार्यालय आदेश के अनुसार पूरे प्रखंड में पारिवारिक आहार विविधता अभियान जनवरी माह से की प्रत्येक प्रखंड में शुरू की गई है, जिसके तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को चिन्हित कर खाद्य समूहों की जानकारी,पूरक आहार,स्तनपान जैसे विषयों में जानकारी देना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।इसकी कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन कैडर ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई है उनको आज प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है।

इस सम्मान समारोह में क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा, सामुदायिक समन्वयक नंदन कुमार, प्रियंका कुमारी, नीलू मुर्मू, ज्ञान किशोर माधव कुमार , एचएमएस एमआरपी फरीदा , संकुल संघ से जुड़ी जीविका मित्र एवं एचएससी की सदस्य मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker