हरियाणा

करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लरों में रौनक , सजुगी में तो सजना के लिए, सुहागिने जुट गई है सजकर पति को लुभाने की तैयारियों में

करवा चौथ को लेकर स्वाति ब्यूटीपार्लर में लगी महिलाओं की भीड़, मेकअप करवाते हुए।


गन्नौर। करवा चौथ आने में बहुत कम दिन बचे हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी तैयारियों में जुटी हैं। ब्यूटी पार्लर और मेहंदी से लेकर ज्वैलरी शॉप तक महिला  ओं की बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में ब्यूटीशियन से सजने-संवरने और खूबसूरत लुक पाने का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर महिला की चाह है कि उनका चेहरा चांद सा दमक उठे। महिलाएं सजने -संवरने के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहती है। पार्लरों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं महिलाओं के उत्साह को चार चांद लगाने में पार्लर संचालक भी जुटे हुए हैं। करवा चौथ से लेकर दीपावली तक आकर्षक पैकेज शामिल हैं।

फेशियल, मेकअप सहित पैकेज की मांग ज्यादा : स्वाति ब्यूटीशियन
रेलवे रोड स्थित स्वाति ब्यूटीशियन की संचालिका स्वाति चौहान के अनुसार स्पेशल ब्राइडल मेकअप, फेशियल एंड ट्रीटमेंट फेशियल, हेयर ट्रीटमेंट, आइब्रो शेपिंग, वैक्सिंग, मेनिक्योर एंड पेडिक्योर, हेयर स्टाइल एंड कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर स्टैचिंग, हेयर प्रीमिंग सहित बजट के मुताबिक कम बजट वाले फेशियल की डिमांड ज्यादा है। बजट के अनुरूप फेशियल, मेकअप के आकर्षक पैकेज में पार्लर मार्केट में उपलब्ध है। स्वति चौहान ने बताया कि कम से कम पैकेज 249 शुरू होकर 2999 रूपयें तक के बनाए है। बाजार में सामान की खरीदारी के दौरान खूब मोलभाव करने वाली महिलाएं करवा चौथ पर दिल खोलकर पैसा खर्च करती हैं। ब्यूटीशियन की माने तो बुकिंग का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। करवा चौथ के लिए महिलाओं ने प्री-अपाइटमेंट ले रखे हैं। उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक पैकेज व डिस्काउंट दिया जा रहा है।

करवा चौथ का हिन्दू धर्म में ये है महत्व : पंडित
हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए काफी अहम हैं। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ पर्व मनाया जाता है। बाके बिहारी ज्योतिष केन्द्र मुरथल के पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज ने बताया कि करवा चौथ व्रत करने से भी पति को लंबी आयु प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है, साथ ही व्रत करने वाली महिलाओं का अखंड सौभाग्य भी बना रहता है। बुजुर्ग महिलाएं भी उत्साह से करवा चौथ का व्रत रखती है।

करवा चौथ को 13 तो कुछ 14 अक्तूबर को मनाने की बात कह रहे : पंडित श्याम सुंदर
बाके बिहारी ज्योतिष केन्द्र मुरथल के पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज ने बताया कि ज्योतिष पंचांग के मुताबिक इस साल चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 7 मिनट पर खत्म हो जाएगी। कुछ ज्योतिषाचार्य और विद्वान करवा चौथ को 13 तो कुछ 14 अक्तूबर को मनाने की बात कह रहे हैं। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सुबह जल्दी से उठकर स्रान करके सोलह श्रृंगार करते हुए व्रत का संकल्प लेती हैं। इस त्योहार पर सभी सुहागिन महिलाएं किसी एक जगह एकत्रित होकर करवा चौथ व्रत की कथा सुनती हैं और रात को चांद के दीदार करते हुए उपवास तोड़ती हैं। इस बार शुक्र के अस्त होने और चतुर्थी तिथि को लेकर करवा चौथ व्रत की तारीख में मतभेद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker