बिहार

विधानमंडल के विशेष सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक

पटना, 25 अगस्त। बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने जमकर नोकझोंक हुआ। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी आपस में भिड़ गए। विधान परिषद में तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई दी। साथ ही तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी से चुटकी ली और कहा कि आप तो हर दल के हैं। कभी हमारे थे, आज भाजपा में हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले आप हमारे दल राजद में थे। राबड़ी देवी मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। उसके बाद जदयू में गए, आज भाजपा में हैं। इसलिए आपका दल कौन-सा है यह बता दीजिए। तेजस्वी यादव के इस बयान पर भड़के सम्राट चौधरी ने कहा कि यहां राजतंत्र नहीं है कि आपका दल है। आपका दल क्या होता है? देश में राजशाही नहीं चल रही है।

तेजस्वी के सवालों का जवाब देते देते सम्राट चौधरी तेजस्वी ने बगल में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बदल चुके हैं। ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को पता नहीं चल सकता । यही उनका कैरेक्टर है। इन्होंने बिहार का डीएनए तय कर दिया कि बिहार का पॉलिटिकल डीएनए कहीं भी जा सकता है।

सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए, फिर दूसरे दल में और अब तीसरे में हैं। इस पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल ही खिलेगा।

इससे पूर्व सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के आपस में आरोप-प्रत्यारोप पर सदन में मौजूद अन्य नेता मजे लेते नजर आए। सीएम नीतीश कुमार भी हंसते नजर आए। विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने दोनों को यह कहकर समझाने की कोशिश की कि आज का दिन विवाद के लिए नहीं है। तब जाकर दोनों ने अपने अपने स्थान पर बैठे और सदन का माहौल सामान्य हुआ।

इससे पहले विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को बधाई दी और कहा कि सम्राट चौधरी से कल मुलाकात हुई थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष की जानकारी नहीं दी। उस समय तक पार्टी ने घोषणा नहीं की थी। शायद इसलिए नहीं बताया। विजय चौधरी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए, यह किसी को पता नहीं होता है। सम्राट चौधरी अब नेता प्रतिपक्ष हैं, इसके लिए इन्हें बधाई देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker