हरियाणा

पंचकूला: केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लिया फीडबैक

Union Minister of State Kaushal Kishor took feedback

पंचकूला, 13 जून । केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले विभाग के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सोमवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में केंद्र सरकार की 13 योजनाओं से संबंधित पंचकूला जिला के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उनका फीडबैक जाना। उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया, उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कौशल किशोर ने जिन 13 योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन और अमरूत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेश सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है।लाभार्थियों से संवाद करते हुए कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति यानि गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे ताकि उनका जीवन सुगम बनाया जा सके।

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिये उन्हें नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न स्थानों पर 75 लाख लोग एक साथ नशे से दूर रहने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे हमने अंग्रेजो का भारत से भगाया था, ऐसे ही नशे को देश से भगाना है।

नियमित तौर पर समीक्षा की जानी चाहिए: ज्ञान चन्द गुप्ता

ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिये सात सरोकार दिए हैं, जिसमें से सबसे पहला पंचकूला को नशामुक्त बनाना हैं। गुप्ता ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार देकर युवावस्था में नशे की बुरी आदत से बचाया जा सकता हैं। इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव , कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, जिला आयुर्वेंद अधिकारी दलीप मिश्रा, डीएफएसी नीरज शर्मा, लीड बैंक मैनेजर ब्रिजेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker