हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी प्लांट की रखेंगे आधारशिला: सांसद

-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री शिलान्यास समारोह में करेंगे शिरकत


-20 हजार करोड़ का होगा निवेश, 50 हजार से 1 लाख रोजगारों का होगा सृजन: सांसद रमेश कौशिक


– मानेसर की तर्ज पर होगा खरखौदा का विकास, बड़ी विकास परियोजनाओं से बदलेगा जिले का नक्शा


-सांसद रमेश कौशिक ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए भविष्य की योजनाओं से करवाया अवगत


सोनीपत, 25 अगस्त। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में 28 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी प्लांट का शिलान्यास कर सोनीपत जिले को विकास की बड़ी सौगात देंगे। मारूति-सुजुकी प्लांट में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 50 हजार से एक लाख रोजगारों का सृजन होगा। वे गुरूवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मारूति-सुजुकी प्लांट के आधारशिला समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विशेष रूप से शिरकत करेंगे। मारूति-सुजुकी प्लांट से खरखौदा का विकास मानेसर की तर्ज पर होगा, जिसका विशेष लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इससे जमीन के दामों में भी बढ़ोतरी होगी, जिसका फायदा किसानों को मिलेगा। मारूति प्लांट से अन्य छोटी-छोटी औद्योगिक इकइयां भी विकसित होगी, जिससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के आरोप थे कि मारूति हरियाणा से बाहर जा रही है। अब वे स्वयं देखेंगे कि मारूति जा नहीं रही अपितु बड़े स्तर पर आ रही है। वर्ष-2024 तक मारूति प्लांट की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जाएगा। रेल कोच फैक्टरी को लेकर भी इसी प्रकार के अनर्गल आरोप लगाये गये थे, जबकि अब रेल कोच फैक्टरी गन्नौर में स्थापित की जा चुकी है।
सांसद कौशिक ने कहा कि सोनीपत को बड़ी विकास परियोजनाएं मिली हैं, जिससे जिले का नक्शा बदल जाएगा। इनमें रेल कोच फैक्टरी व मारूति प्लांट के साथ नेशनल हाइवे प्रमुख रूप से शामिल है। हरियाणा की वर्तमान सरकार काम करने वाली सरकार है, जिसका केंद्र के साथ बेहतरीन तालमेल है। इसक विशेष लाभ प्रदेश को विकास परियोजनाओं के रूप में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कुंडली से पलवल तक केएमपी के साथ रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। पानीपत से दिल्ली तक रैपिड ट्रेन शुरू करवायेंगे, जिसमें तकनीकी दिक्कतों को जल्द दूर करवाया जाएगा। यमुना के साथ दिल्ली से करनाल सडक़मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि ग्रीन हाइवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सोनीपत से जींद का रास्ता मात्र 50 मिनट में तय होगा। रेल कोच फैक्टरी के लोकार्पण को लेकर पूछे गए सवाल के विषय में उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री स्वयं मौके पर आकर उद्घाटन करें। इसके लिए समय लेने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अत्याधुनिक वंदे मातरम रेलगाड़ी के डिब्बों की मरम्मत का कार्य यहां किया जाएगा। सोनीपत अब रोजगार व उद्योगों के हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। राजीव गांधी एजुकेशन के सिटी में देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी स्थापित हुई हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गन्नौर में अंतर्राष्टï्रीय बागवानी मंडी भी जल्द शुरू की जाएगी।
इस दौरान पत्रकारों ने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मृत्यु को लेकर किये गये सवाल पर सांसद कौशिक ने कहा कि जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भाजपा पर विधायक खरीदने के आरोप को लेकर किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी एक विधायक का नाम तो बतायें। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोनीपत जिला विकास की नई ऊंचाइयों की दिशा में तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर राई हलका विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जजपा के जिलाध्यक्ष  एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, वरिष्ठï नेता ललित बतरा, भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, रविंद्र दिलावर, आजाद सिंह नेहरा, देवेंद्र कौशिक, सतीश धनखड़ आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker