उत्तर प्रदेश

 प्रतापगढ़ सांसद ने समीक्षा बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ़, 26 नवम्बर। जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सांसद संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास एवं शहर के सीसी रोड डिवाइडर सहित अन्य प्रकरणों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री, ओबीसी मोर्चा ने कहा कि सभी प्रस्तावित भारत सरकार के कार्यों में बाईपास का निर्माण समय बद्ध तरीके से सुनिश्चित कराने का प्रयास करें।

सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 231 लखनऊ वाराणसी पर तहसील लालगंज, मोहनगंज और तहसील रानीगंज के क्षेत्र में बाईपास के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। उसकी भी परियोजना रिपोर्ट तैयार किए जाने का कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्था को समय बद्ध तरीके से कार्य करने एवं समेकित रूप से सभी विभागों से तालमेल बिठाकर कार्य के निपटारे की अपील की।

सांसद ने कहा कि विभागों में आपस के को-आर्डिनेशन के अभाव में परियोजनाएं स्वीकृति के बाद भी लंबित रह जाती हैं। 2012 से स्वीकृत 14 किलोमीटर का बाईपास यथावत 2019 तक लंबित था जिसे दिन प्रतिदिन की समीक्षा के बाद आज कार्य रूप में परिणत किया जा चुका है और निर्माण कार्य आरंभ है, लेकिन यदि इसी स्थिति में उसे छोड़ दिया जाए तो बीच-बीच के विवादों में वह पुनः उसी तरह अधूरा पड़ा जाएगा।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने निर्देशित किया कि सुखपाल नगर तिराहा, कटरा चौराहा व भूपियामऊ में जो अति दुर्घटनाग्रस्त स्थल है, उन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित कर रोड सेफ्टी मद से सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था का प्रस्ताव रखते हुए भूपियामऊ में छोटी गाड़ियों के आवागमन हेतु रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव भी तत्काल भारत सरकार के समक्ष प्रेषित कराया जाए। साथ ही भुपियामऊ रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ने उतरने हेतु समुचित व्यवस्था का स्पष्ट प्रस्ताव भारत सरकार के समक्ष प्रेषित कराकर उसकी स्वीकृति का प्रयास कराया जाए। उन्होंने कुसमी रेलवे ओवरब्रिज, बेल्हा देवी पर एक नए पुल का प्रस्ताव भी सम्यक रूप से सीसी रोड डिवाइडर सहित सड़क में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल सहित राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, दूरसंचार, स्थानीय निकाय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज अयोध्या के निर्माणाधीन बाईपास गोड़े से महकनी का कार्य प्रगति पर है। विस्तार कर छह किलोमीटर और बढ़ाते हुए उसे पुनः राजगढ़ के सन्निकट उसी मार्ग पर मिलाये जाने की कार्यवाही प्रचलित है तथा शहर के मध्य से होकर गुजरने वाले मार्ग भूपियामऊ से सुनावा तक 10 किलोमीटर सीसी रोड डिवाइडर सहित सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है, जिसके संबंध में वैधानिक औपचारिकताओं की कार्यवाही भी आरंभ हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित राजस्व अधिकारी एक विशेष टीम गठित कर नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर जो भी लंबित प्रकरण हो उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी रानीगंज संगम लाल गुप्ता, तहसीलदार सदर, तहसीलदार लालगंज, अशोक कनौजिया चीफ इंजीनियर राष्ट्रीय राजमार्ग, समर बहादुर परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायबरेली, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लखनऊ, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड सुल्तानपुर, विवेक उपाध्याय, टीडीएम प्रतापगढ़, अधिशासी अभियंता विद्युत, कुस ठाकुर सहित मंत्रालय व राजस्व के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker