राष्ट्रीय

पीबीडी सम्मेलन का समापन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित

इंदौर, 10 जनवरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के साथ तीन दिवसीय 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीडीबी) सम्मेलन का मंगलवार को समापन हुआ। उन्होंने अंतिम दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली समेत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया। समापन समारोह को विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित किया।

सम्मानित प्रवासी भारतीय

1. डॉ. मोहम्मद इरफान अली, गुयाना के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति

2. डॉ. अमल कुमार मुखोपाध्यायो, आंत्रप्रेन्योर व साइंटिस्ट, जर्मनी

3. अशोक कुमार तिवारी, फाउंडर, शयाना फार्म, एलीएलसी, उज्जबेकिस्तान

4. डॉ. देवनचंद्रभोस शरमन, डॉक्टर और राजनीतिज्ञ, सूरीनाम

5. प्रोफेसर संजीव मेहता, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, भूटान

6. डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन, शिक्षाविद, वैज्ञानिक और अन्वेषक, कनाडा

7. प्रो. जगदीश चेन्नुपति, भौतिकी के प्रोफेसर, ऑस्ट्रेलिया

8. डॉ. राजगोपाल, बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग के प्रोफेसर, मेक्सिको

9. शिवकुमार नदेसन, चेयरमैन, प्रेस इंस्टिट्यूट, श्रीलंका

10. संजयकुमार शिवभाई पटेल, एमडी, जोआईटी सुपर मार्केट श्रृंखला, दक्षिणी सूडान

11. डॉ. एलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, विशेषज्ञ डॉक्टर और लेक्चरर, ब्रूनेई

12. डॉ. कन्नन अम्बलम, मैनेजमेंट के असिसटेंट प्रोफेसर, इथियोपिया

13. राजेश सुब्रमण्यम, प्रेसीडेंट, सीईओ और डायरेक्टर, फेडेक्स कॉर्पोरेशन, अमेरिका

14. अमित लाठ, शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ व एमडी, पोलैंड

15. चंद्रकांत बाबूभाई पटेल, जाने माने बिजनेसमैन, यूके

16. प्रोफेसर दिलीप लौंडो, फिलॉसफी के प्रोफेसर, ब्राजील

17. सिद्धार्थ बालचंद्रन, बिजनेसमैन, फाउंडर बुइमर्क ट्रेडिंग कंपनी, यूएई

18. डॉ. दर्शनसिंह धालीवाल, भारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन, अमेरिका

19.परमानंद सुखुमल दासवानी, मानद वाणिज्यदूत, रिपब्लिक ऑफ कांगो

20. डॉ. अर्चना शर्मा, सीनियर साइंटिस्ट, जिनेवा सीईआरएन लैब, जिनेवा, स्विट्जरलैंड

21. रीना विनोद पुष्करणा, सेलिब्रिटी शेफ और आंत्रप्रेन्योर, इजराइल

22. मोहनलाल हीरा, गांधी वाक समिति के अध्यक्ष और संस्थापक सदस्य, दक्षिण अफ्रीका

23. मकसूदा सरफी श्योतानी, प्रोफेसर, कोमात्सु यूनिवर्सिटी, जापान

24. जोगिंदर सिंह निज्जर, अध्यक्ष, क्रोएशियन इंडियन सोसाइटी, क्रोएशिया

25. न्यायमूर्ति फ्रेंक आर्थर सीपरसाद, न्यायमूर्ति, सुप्रीम कोर्ट, टीएंडटी, त्रिनिडाड एंड टोबैगो

26. पीयूष गुप्ता, सीईओ और डायरेक्टर, डीबीएस ग्रुप, सिंगापुर

27. प्रो. रांजी प्रसाद, फ्यूचर टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर, डेनमार्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker