खेल

मलेशिया ओपन से कोर्ट में वापसी करेंगी पीवी सिंधु

नई दिल्ली, 9 जनवरी। भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पांच महीने बाद मंगलवार से शुरु हो रहे मलेशिया ओपन से कोर्ट में वापसी करेंगी।

सिंधु टखने की चोट के कारण पांच महीने से बैडमिंटन कोर्ट से दूर थीं। उन्होंने आखिरी बार अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा की थी।

2022 के अत्यधिक सफल होने के बाद, सिंधु 2023 में अपने स्तर को और ऊपर ले जाने की उम्मीद करेंगी। इस साल मई में पेरिस ओलंपिक योग्यता अवधि भी शुरू होगी।

डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु, जो टखने की चोट से वापसी कर रही हैं, 1,250,000 डॉलर के सुपर 1000 टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में अपने अभियान की शुरुआत स्पेन की पूर्व विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन के खिलाफ करेंगी।

मारिन के खिलाफ सिंधु की एक दिलचस्प लड़ाई होगी, मारिन ने सिंधु के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।

पुरुष एकल में दुनिया के 10वें नंबर के एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन हमवतन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एचएस प्रणय के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

इस बीच पूर्व विश्व नं. नंबर 1 किदांबी श्रीकांत जापान के गैरवरीय केंटा निशिमोतो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। यदि श्रीकांत यह मैच जीतते हैं तो उन्हें पांचवीं वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ना पड़ सकता है।

पुरुष युगल में 2022 में राष्ट्रमंडल खेल, इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का सामना पहले दौर में दक्षिण कोरिया के चोई सोल-ग्यू और किम वान-हो से होगा।

महिला एकल में साइना नेहवाल, आकर्षी कश्यप और मालविका बंसोड़ भी मैदान में हैं।

साइना का सामना चीन की गैरवरीय हान यू से होगा, आकर्षी का सामना चीनी ताइपे के सु वेन-ची से होगा और मालविका का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की एन से-यंग से होगा।

महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में हांगकांग के युंग नगा टिंग और युंग पुई लाम से होगा, जबकि अश्विनी भट और शिखा गौतम का मुकाबला थाईलैंड की सुपिसारा पेसमप्रान और पुतिता सुपाजिराकुल से है।

भारत की मिश्रित युगल जोड़ी ईशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो का सामना पहले दौर में नीदरलैंड के रोबिन तबेलिंग और सेलेना पीक से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker