बिहार

बिहार के पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, गंगा नदी उफान पर

-बेगूसराय में गंगा ने खतरे के निशान को किया पार

पटना, 28 अगस्त। बिहार में अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश होगी। इसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी पटना में आज बादल छाए हुए हैं। सुबह-सुबह बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल हैं। पटना की बात करें तो आज सुबह पटना का तापमान 28 से 31 डिग्री रहेगी। हवा की गति 7 से 21 किमी/घंटा रहेगी। बादलों जैसे आवरण के साथ बारिश की भी उम्मीद बनी रहेगी।

इधर, पटना में गंगा नदी उफान पर है। गांधी घाट पर 15 सेमी और दीघा घाट पर 21 सेमी जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही पटना सिटी के गंगा पथ पर पानी का बहाव शुरू हो गया है। स्थिति ऐसी बन गई है कि गंगा पथ वे डूब गया है। जान जोखिम में डालकर लोग यहां से गाड़ियों से गुजर रहे हैं।

उधर, बेगूसराय में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाका के हजारों एकड़ में लगी फसल डूब गई हैं। सैकड़ों घरों के साथ-साथ सिमरिया गंगा घाट में स्थित एक सौ से अधिक दुकानों में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिसके कारण बड़ी क्षति हुई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, मटिहानी, बलिया, साहेबपुर कमाल एवं शाम्हो प्रखंड क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में पानी प्रवेश करने के साथ-साथ बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में भी गंगा ने एंट्री मार दी है।

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज ने नदियों के बढ़ते जल स्तर का खुद जायजा लिया। लाइफ जैकेट पहनकर एसडीआरएफ के टीम से साथ गंगा नदी का नाव से जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker