बिहार

 राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने किया स्टेशन का निरीक्षण, लगाया डीआरएम को फोन

बेगूसराय, 05 दिसम्बर। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने देर शाम खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर शौचालय एवं लाईटिंग में अव्यवस्था देखकर गुस्साए सांसद ने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कहा कि ऐसी कुव्यवस्था रही तो कार्रवाई होगी।

बखरी अनुमंडल मुख्यालय के अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रो. राकेश सिन्हा को सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एवं बखरी गोढियारी रेलवे ढाला समपार संख्या-16बी पर रोड ओवरब्रिज निर्माण को लिए बखरी विकास क्लब के द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की एक प्रति रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम दैनिक रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजयुमो नेता नीरज नवीन, बखरी विकास क्लब के सचिव कुंदन पंडित, पूर्व सचिव संजीत कुमार साह, डॉ आलोक कुमार, श्री विश्वबंधु पुस्तकालय अध्यक्ष कौशल किशोर क्रान्ति एवं बखरी के जनमानस के द्वारा सौंपा गया।

इस दौरान अबतक हुए सलौना स्टेशन के कायाकल्प एवं रंग रोगन के लिए राज्यसभा सदस्य का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया गया तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में बखरी की अष्टभुजी मां दुर्गा की तस्वीर एवं राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट किया गया।

प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि खगड़िया-समस्तीपुर भाया सलौना रेलखंड का सलौना स्टेशन सबसे बेहतर स्टेशन होगा। जिस प्रकार पिछले दिनों के अपेक्षा अब मूलभूत सुविधाओं का विस्तार प्रतीक्षालय, पानी, शौचालय, मरम्मती आदि का कार्य हुआ है, उसी प्रकार आगे भी सलौना स्टेशन का भविष्य बेहतर होगा।

संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में यहां एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव एवं रोड ओवरब्रिज की बात रेलमंत्री के पास रखूंगा तथा हर हाल में यहां एक्सप्रेस का ठहराव होगा। बेगूसराय के भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह के साथ औचक निरीक्षण कर रहे राज्यसभा सदस्य ने एक-एक चीज का बारीकी से अध्ययन किया तथा इसी क्रम में शौचालय एवं लाईटिंग की अव्यवस्था देख बिफर पड़े। स्थानीय रेल कर्मी को डांट हुए व्यव्स्था सुधारने को कहा।

इसके साथ ही समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल को फोनकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी एवं एक सप्ताह के अंदर व्यव्स्था सुधारने की हिदायत देते हुए सलौना स्टेशन के वाजिब हक को यथाशीघ्र पूरा करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker