हरियाणा

हिसार : स्वतंत्रता दिवस के दिन माऊंट एलब्रूस चोटी को फतह करने का सपना पूरा हुआ : रीना भट्टी

अगला मिशन 2023 में एवरेस्ट को फतह करने का

हिसार, 25 अगस्त। रूस की माऊंट एलब्रूस चोटी पर इस्ट व वेस्ट दिशा में भारत की शान तिरंगा फहराकर देश की पहली बेटी बनने वाली हिसार के मिलगेट श्यामलाल बाग निवासी रीना भट्टी का कहना है कि उसका सपना स्वतंत्रता दिवस के दिन ही तिरंगा फहराना था, जो सबकी दुआओं से पूरा हुआ। रीना के अनुसार उसका अगला मिशन अगले वर्ष एवरेस्ट हो फतह करने का है।

माऊंट एलब्रूस चोटी पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन करने वाली रीना भट्टी का गुरूवार को यहां भव्य स्वागत किया गया। रीना के इस स्वागत से उसके माता-पिता व अन्य परिजन भी अभिभूत हुए। अपनी इस यात्रा में बारे अनुभव सांझा करते हुए रीना भट्टी ने बताया कि रूस की दो पीक एलब्रूस चोटी की चढ़ाई 5642 व 5621 मीटर है। उसने मन में दृढ़ निश्चय किया था कि स्वतंत्रता दिवस के विशेष मौके पर जहां पूरा भारत आजादी का 75वां महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा होगा तो उस दिन उस चोटी पर देश का तिरंगा लहरा दूंगी। वहां के माइनस 25 से 30 डिग्री मौसम के साथ अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अग्रसर थे, वहीं 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं भी हमारे लक्ष्य में बाधा बन रही थी। 24 घंटे में इस चढ़ाई को पूरा करते हुए उसने 15 अगस्त को ही उस चोटी पर तिरंगा फहरा दिया। दूसरी दिशा में 5621 मीटर की चढ़ाई करके अगले दिन तिरंगा फहराया गया। इस सारी यात्रा में देश के प्रति सच्चे प्यार व मन के दृढ़ निश्चय ने ही उसे अपना लक्ष्य हासिल करवाया जबकि वहां का मौमस हाथ पैर सुन्न करने वाला रहा।

साधारण परिवार से संबंध रखने वाली रीना भट्टी ने बताया कि इस अभियान से पूर्व जो बाधा थी वह आर्थिक परेशानी की थी क्योंकि उसके पिता बलवान सिंह दुकानदार हैं और माता बाला देवी गृहिणी हैं। आर्थिक परेशानी को उनके नजदीकियों ने सहायता कर दूर किया जिसके लिए वे उनकी आभारी हैं। रीना भट्टी ने बताया कि उनका अगला मिशन 2023 में माऊंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने का है। रीना ने बताया कि उनकी इस कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, खेल मंत्री संदीप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व डॉ. कमल गुप्ता ने उसे ट्वीट कर बधाई दी जिससे उसे काफी अच्छा लगा।

इस मौके पर अंजनी कुमार खारियावाला, प्यारेलाल लाहोरिया, रामनिवास कोहली वाला, एनके गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, लवकेश भाटिया, वीरेंद्र गुप्ता, बलवान सिंह, बाला देवी, डॉ. वैभव बिदानी, अमन कुमार, दुनीचंद गोयल आदि भी उपस्थित रहे जिन्होंने रीना भट्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना व उसके अगले मिशन माऊंट एवरेट के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ उपस्थितजनों ने सरकार से भी मांग की कि रीना को सरकार की जरूरी सभी सहायता प्रदान कर उसका प्रोत्साहन करे ताकि वह अपने अगले अभियान भी सफलतापूर्वक पूरे कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker