हरियाणा

रेनो इंडिया ने सोनीपत में अपनी नई डीलरशिप का शुभारंभ किया

 अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए काइगर मॉडल ईयर 22 को लॉन्च किया
सोनीपत

भारत में नंबर एक यूरोपीय ब्रांड, रेनो ने आज एक नई डीलरशिप सुविधा के शुभारंभ के साथ सोनीपत में अपनी नेटवर्क के दायरे का और विस्तार किया है। रेनो सोनीपत ई-56 और 57, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। कंपनी ने सोनीपत में 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर काइगर एम वाई 22 एडिशन को भी लॉन्च किया।
 सुधीर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग, रेनो इंडिया ने रेनो सोनीपत डीलरशिप का उद्घाटन किया और सोनीपत में रेनो काइगर एम वाई 22 को ग्राहकों के लिए पेश किया।
नई डीलरशिप के उद्घाटन के साथ, अब हरियाणा में कंपनी के कुल आउटलेट की संख्या 22 हो गई है। पूरे भारत में रेनो के 500 से अधिक सेल्स और 530 से ज्यादा सर्विस टचपॉइंट का मजबूत नेटवर्क मौजूद है, जिसमें पूरे देश में 250 से ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील्स और WOWLite लोकेशंस शामिल हैं।
रेनो काइगर एम वाई 22 इंजन के दो विकल्पों, यानी एमटी एवं ईजी -आर एएमटी ट्रांसमिशन में 1.0एल  एनर्जी इंजन तथा एमटी एवं एक्स- ट्रोनिक सीवीटी ट्रांसमिशन में 1.0एल टर्बो इंजन के साथ उपलब्ध है, साथ ही इस वाहन की सभी रेंज में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पीएम  2.5 एडवांस्ड एटमॉस्फेरिक फिल्टर लगाया गया है जो केबिन के भीतर हवा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है। एकदम नए रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट और रेड स्टिचिंग से सुसज्जित क्विल्टेड एम्बॉस सीट अपहोल्स्ट्री से हमें कार के इंटीरियर में रंगों का बेहतर तालमेल दिखाई देता है, जिससे यह और भी अधिक स्पोर्टी नज़र आने लगा है। कुल मिलाकर ड्राइविंग के अनुभव तथा आरामदेह सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए इसमें वायरलेस स्मार्टफ़ोन रेप्लिकेशन और क्रूज़ कंट्रोल फंक्शन को एक नए रंग के विकल्प – ड्यूल टोन में ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड – के साथ शामिल किया गया है। रेनो काइगर एमवाई  22 टर्बो रेंज में बिल्कुल नए टेलगेट क्रोम इन्सर्ट, फ्रंट स्किड प्लेट, टर्बो डोर डिकल्स तथा रेड व्हील कैप्स के साथ 40.64 सेमी के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसके बाहरी स्वरूप को बेहद शानदार और पहले से ज्यादा स्पोर्टी बना देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker