हरियाणा

सेक्टर-23 की रेजिडेंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन ने लगाई राजीव जैन से गुहार

मिला सकारात्मक आश्वासन- वयोवृद्घ लोगों की बैठकर दुख-सुख की चर्चा के लिए बनाई झोंपडिय़ों को तोडऩे की कार्रवाई रोकने के लिए करेंगे परिवहन मंत्री से बातचीत: राजीव जैन-झोंपडिय़ों से नहीं फैल रही कोई असामाजिक गतिविधियां, आपसी भाईचारे को दे रहे संदेश

सोनीपत

        सेक्टर-23 की रेजिडेंटस वैल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन से गुहार लगाई कि सेक्टर क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए बनाई झोंपडिय़ों को तोडऩे की कार्रवाई को रूकवाया जाए। इस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में परिवहन मंत्री तथा एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों से वे स्वयं बात करेंगे, ताकि ऐसी किसी भी कार्रवाई को अंजाम न दिया जाए।           सेक्टर-23की आरडब्ल्यूए ने पूर्व सलाहकार राजीव जैन के आवास पर उनसे विशेष भेंट करते हुए उपरोक्त मांग रखी। आरडब्ल्यूए का कहना था कि सेक्टर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वयोवृद्घ लोगों के लिए बनाई गई झोंपडिय़ों को तोडऩे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसी कार्रवाई रूकवाई जाए, जिससे कि बुजुर्गों के आपसी भाईचारे व सुख-दुख की चर्चाओं के ऐसे स्थान सही सलामत रहें।           पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि वयोवृद्घ लोगों ने एक साथ बैठकर समय व्यतीत करने तथा सुख-दुख की चर्चाओं के लिए झोंपडिय़ां बना रखी हैं। यह सामाजिकता व आपसी भाईचारे को मजबूती देती है। इनसे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं मिलता। अपितु बुजुर्गों की चहुंओर निगरानी ही रहती है, जिससे कि असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाये रखने में मदद मिलती है। बुजुर्गों के इन स्थानों को ज्यों का त्यों बनाये रखने का प्रयास किया जाएगा।पूर्व मीडिया सलाहकार जैन ने कहा कि इस मामले में वे हरियाणा के परिहवन मंत्री से बातचीत करके समाधान निकलवायेेंगे। साथ ही तब तक एचएसवीपी के अधिकारियों से भी बात कर कार्रवाई को रूकवायेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समस्या का समाधान होगा। बुजुर्गों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उनसे मिले आश्वासन पर आरडब्ल्यूए ने पूर्व मीडिया सलाहकार का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।           इस मौके पर अनिल ढुल, मास्टर राजेंद्र सिंह, रामधन मलिक, जसबीर सरोहा, प्रेम राठी, कुलदीप दहिया, सुभाष दहिया, जयनारायण दहिया, जगबीर सिंह, ओम नारायण, नफे सिंह, विजय दहिया, राजबीर नरवाल, सूबेदार प्रताप नरवाल, हवा सिंह, महेंद्र सिंह दहिया तथा बलराज मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker