उत्तर प्रदेश

श्रावण मास के अंतिम सोमवार के मद्देनजर मुरादाबाद में 4 अगस्त की रात्रि रूट डायवर्जन

– 04 अगस्त की रात्रि 10 बजे से 8 अगस्त को रात्रि 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा

मुरादाबाद, 04 अगस्त। पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार ने बताया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार (8 अगस्त) के मद्देनजर हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेने जा रहे व हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं की मार्ग सुरक्षा हेतु 4 अगस्त की रात्रि 10 बजे से 8 अगस्त को रात्रि 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन करने के बाद मुरादाबाद जनपद के बाहर भारी वाहनों के रुट डायवर्जन की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:

1- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें, बसें, ट्रक आदि) वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे।

2- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली रोडवेज बस मूढापांडे टोल प्लाजा से आगे जरिये नेशनल हाईवे-24 पुराना टोल प्लाजा द्वितीय (चंदौसी कट) से नीचे होते हुए दाहिनी ओर टर्न लेते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर पहुँचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जाएंगी।

3- मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर से बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी तथा अन्य भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली की ओर जायेंगे तथा मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।

4- अमरोहा से रामपुर बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें, बसें, ट्रक आदि) कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेगें तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

5- मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले भारी वाहनध्बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड), अफजलगढ़, धामपुर होते हुये जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

6- बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन वाया धामपुर स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।

7- बिजनौर रोड से बरेली-धामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर, बरेली जायेंगे। कांवड़ियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृदृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टीएमयू की तरफ से हाईवे होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।

8- महाराणा प्रताप चौक से जीरो प्वाइंट पाकबड़ा तक का क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। मुरादाबाद शहर में दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से सम्भल कट की ओर तथा पाकबड़ा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक से रामपुर रोड, हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा, आरटीओ आफिस से सम्भल कट होते हुए पाकबड़ा की ओर जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker