उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर व बाजार : मुख्य सचिव

– दीपावली की तरह स्वतंत्रता दिवस पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश

झांसी,13 जुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस बाकी के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है।

मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है। हम बहुत क्रिएटिव और इनोवेटिव चीजें कर सकते हैं। हर एक जिला इसे एक इवेंट के तौर पर तैयार करे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम हों। मुख्यमंत्री का आदेश है इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी, सरकारी गैर सरकारी दफ्तर, बाजार बंद नहीं होगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहे।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर न रहे, हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर एक वर्ग को हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठन आदि को जोड़ें। हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक पर जिले में कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए। इस दौरान हम उन्हें उपहार में जिले के प्रसिद्ध ओडीओपी से जुड़े उत्पाद दे सकते हैं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए सभी अंतर्विभागीय समन्वय को पूरा करके तेजी से अब तक की कार्यवाही और रिजल्ट का रिव्यू कर लिया जाए ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए पहले से तैयारी रहे। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर अगर कहीं बारिश हो तो ऐसे समय में कहीं भी जलभराव न होने पाए इसके लिए पहले से ही नालियों, ड्रेनेज की साफ सफाई करा ली जाए। हर घर झण्डा अभियान के तहत सभी जनपद में झंडा वितरण की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करके समय-समय पर रिव्यू होता रहे। 30 जुलाई तक हर हाल में झंडे निर्धारित जगहों तक पहुंच जाएं। झंडा फहराते समय पूरी सावधानी के साथ में झंडा एक्ट के पालन को सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। निर्धारित कलर, चिन्ह, आकार के झंडे फहराए जाएं। साथ ही सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों ने खादी के झंडों का प्रयोग हो।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, अपर आयुक्त सर्वेश दीक्षित, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker