हरियाणा

एसडीएम राकेश संधू ने मतदाताओं को मतदान के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए दी राष्टï्रीय मतदाता दिवस की बधाई

सोनीपत, 25 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में राष्टï्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जीवीएम गल्र्स कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम राकेश संधू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसडीएम ने मतदान के महत्व पर बल देते हुए जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को राष्टï्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी।
एसडीएम संधू ने कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश की अधिकतम आबादी युवाओं की है इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा, उस दिन देश से जातिवाद, ऊंच-नीच, सांप्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा। ये सिर्फ और सिर्फ हो सकता है हम सबके मतदान करने से। इसलिए हमें सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास मतदान करना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व छात्राओं तथा शिक्षकों को राष्टï्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलवाई।
इस मौके पर एसडीएम राकेश संधू ने राष्टï्रीय मतदाता के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मुरथल की छात्रा कसक ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गढ़ी ब्राह्मïणान की छात्रा सीमा ने द्वितीय तथा राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मुरथल अड्डïा की छात्रा वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसकी अलावा स्कूली स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोनीपत की छात्रा आरजू ने, द्वितीय स्थान राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गढ़ी ब्रह्मïणान की छात्रा सीमा ने तथा तृतीय स्थान राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भैंसवान खुर्द की छात्रा पूर्णिमा ने प्राप्त किया।
कालेज स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कालेज की छात्रा नेंसी ने प्रथम, जीवीएम गल्र्स कालेज की छात्रा दिशा ने द्वितीय तथा हिंदू गल्र्स कालेज की छात्रा नाजमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कालेज स्तरीय श्लोगन लेखन प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कालेज की ईतीश्री को प्रथम तथा हिन्दू गल्र्स कॉलेज की महक को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। कॉलेज स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कॉलेज की छात्रा भावना ने प्रथम, हिन्दू गल्र्स कॉलेज की छात्रा अंजलि ने द्वितीय तथा टीकाराम गल्र्स कॉलेज की छात्रा नीशा दहिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा कॉलेज स्तर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कॉलेज की छात्रा सरिता प्रथम, टीकाराम गल्र्स कॉलेज की छात्रा सोनिया दूसरे तथा हिंदू गल्र्स कॉलेज की छात्रा हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। कॉलेज स्तर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कॉलेज की सरिता ने प्रथम, राजकीय महिला कॉलेज गोहाना की निशा ने द्वितीय तथा हिन्दू गल्र्स कॉलेज की दिव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।        
खंड स्तरीय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राई खंड के अंतर्गत राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अकबरपूर बारोटा के छात्र विनय ने प्र्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बींसवामील के छात्र अरूण ने द्वितीय तथा राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल जाखौली की छात्रा सीमरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। कथूरा ब्लॉक में राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भैंसवान खुर्द की छात्रा पूर्णिमा प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कथूरा के छात्र अरमान तथा राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल छिछड़ाना के छात्र कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। मुण्डलना ब्लॉक में राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बुटाना की तन्नू को प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कोहला की कोमल को द्वितीय तथा राजकीय हाई स्कूल छतेहरा की प्रीति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गन्नौर ब्लॉक में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गन्नौर की तनीशा को प्रथम, राजकीय हाई स्कूल शाहपुर तगा की पायल को दूसरा तथा राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गढ़ी झझारा के छात्र अंशुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 गोहाना ब्लॉक में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोहाना के छात्र मोहित ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोहाना के छात्र दीपक ने द्वितीय तथा राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा रेखा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सोनीपत ब्लॉक में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गढी ब्रह्मïणान की सीमा को प्रथम, राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोनीपत की आरजू को द्वितीय तथा रेखा को तृतीय स्थान मिला। खरखौदा ब्लॉक में राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रोहणा की छात्रा आंचल ने प्रथम, राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खरखौदा की छात्रा मांशी को द्वितीय तथा राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल फरमाणा की छात्रा सोनिया को तृतीय स्थान हासिल हुआ। ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र या छात्र को 800, द्वितीय को 600 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा को 400 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रेष्ठï बीएलओ का पुरस्कार गन्नौर विधानसभा से गांव बरोत रोशनपुर राजकीय स्कूल के जेबीटी अध्यापक नवीन कुमार, राई विधानसभा से राजकीय स्कूल बसौदी के जेबीटी अध्यापक महेन्द्र कौशिक, खरखौदा विधानसभा से राजकीय हाई स्कूल गांव थाना खुर्द के जीबीटी अध्यापक गयानेन्द्र कुमार, सोनीपत विधानसभा से आईटीआई सोनीपत के इस्टेक्टर कर्ण सिंह, गोहाना विधानसभा से जेबीटी अध्यापक राजकीय हाई स्कूल गुहणा के अनिल कुमार तथा बरोदा विधानसभा से राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भैंसवान खुर्द के एलए नरेश कुमार को मिला, जिन्हें 02 हजार रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  
इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, जीवीएम गल्र्स कॉलेज की प्राचार्य रेनू भाटिया, जीवीएम गल्र्स कॉलेज की प्राध्यापक भूमिका शर्मा, निर्वाचन कानूनगो सोनिया, निर्वाचन सहायक वेदपाल चौहान, जेपी संजय श्रीवास्तव, डीईओ कमल कुमार, सहदेव तथा लिपिक जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker