मनोरंजन

शादी की 38वीं सालगिरह पर शबाना आजमी ने शेयर की शादी की एल्बम से चुनिंदा पिक्चर्स

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर की शादी की आज 38वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एल्बम साझा की है, जिसके कवर पर दोनों की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शबाना ने कैप्शन में लिखा-‘हमारा 38वां साल एक साथ माशाल्लाह।’ शबाना के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलेब्रिटी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गीतकार जावेद अख्तर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम हनी ईरानी है, जिनसे उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। जावेद ने 1984 में दूसरी शादी अभिनेत्री शबाना आजमी से की। जावेद अख्तर की पहली मुलाकात शबाना आजमी से उनके घर पर ही हुई थी। शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी मशहूर शायर थे और उस समय जावेद भी काफी शायरी लिखा करते थे और उन्हें सुनाने के लिए वह अक्सर कैफी आजमी के घर जाया करते थे। इसी दौरान उनकी नजर एक दिन शबाना से टकरा गई। हालांकि जावेद को थोड़ी हिचकिचाहट थी क्योंकि जावेद का रिलेशनशिप स्टेटस मैरिड था और शबाना उनसे उम्र में भी दस साल छोटी युवती थीं, लेकिन समय के साथ चीजें काफी बदलने लगी थीं। ऐसे में एक दिन जावेद ने पहला कदम बढ़ाया और एक पार्टी में जहां शबाना भी थीं, जावेद ने शबाना की फिल्म ‘स्पर्श’ का जिक्र छेड़ दिया और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ करने लगे। इसके बाद दोनों के बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा और समय के साथ दोनों की दोस्ती भी। जल्द यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के साथ हमेशा के लिए रहना चाहते थे। यह बात जैसे ही शबाना के माता-पिता को पता चली वह काफी नाराज हुए। शबाना की मां शौकत नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा आदमी के साथ अपना घर बसाये। वहीं कैफी भी इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन शबाना जावेद के प्यार में पड़ चुकी थीं। उन्होंने अपनी मां और पिता से मिन्नतें की थीं। जिसके बाद 1978 में जावेद ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक ले लिया। इसके बाद जावेद और शबाना ने अपने छह साल लंबे रिश्ते को नाम दिया और 9 दिसंबर 1984 में इस्लामिक तरीके से दोनों ने निकाह कर लिया।

हालांकि इस शादी से शबाना को कोई बच्चा नहीं है, लेकिन शबाना की जावेद और हनी ईरानी के बच्चों से अच्छे रिश्ते हैं। जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बीच आज भी एक मजबूत और खास बॉन्डिंग है। जावेद अख्तर अभी भी लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वहीं शबाना आजमी जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

समरससमरससमरस

इस दिन रिलीज होगा मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना12/09/2022 11:52:43 AMLow

Entertainment\Hindi\09HENT3.txt

‘युग और मैं वाराणसी के दिल में अपने छोटे से पल को ढूंढ रहे : अजय देवगन12/09/2022 11:51:44 AMLow

Entertainment\Hindi\09HENT2.txt

पुण्यतिथि विशेष, 10 दिसंबर : फिल्म इंडस्ट्री में दादा मुनी के नाम से मशहूर थे अशोक कुमार12/09/2022 11:51:13 AMLow

Entertainment\Hindi\09HENT1.txtNewsTitleNewsDatePriorityHasImageCategoryFileName

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker