उत्तर प्रदेश

मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़े में शास्त्रार्थ फ़ाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में मरीजों के बीच वितरित हुये फल

लखनऊ, 19 सितंबर। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश में सेवा पखवाड़ा जारी है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और अन्य संगठनों द्वारा राज्य भर में विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज पर शास्त्रार्थ फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र से आई तमाम महिलाओं और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उन्हें दवायें उपलब्ध करायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को इस मौके पर फल भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारतवर्ष नायकों की भूमि है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की उसी श्रेष्ठ नायक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। आज संपूर्ण विश्व में किसी भी समस्या के समाधान के लिए दुनिया के अगुआ कहे जाने वाले देश भी भारत की तरफ ही देखते हैं।

वक्ताओं ने कहा कि विश्व की हर गम्भीर मुश्किल के वक्त प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत ने विश्व को रोशनी दिखाई है। कोरोना काल में भारतीयों को दुनिया की दूसरी कंपनियों के सामने कतार में खड़े होकर टीका पाने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता ही थी कि भारत न सिर्फ कोविड संकट से निकला बल्कि आज दुनिया भर के लिए आर्थिक तरक्की का एकमात्र रास्ता भारत से ही होकर जाता दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि है कि आज आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद पर भारत मजबूत हो रहा है।

इस दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु की कामना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारतवर्ष की विश्व में प्रतिष्ठा लगातार बढ़ती रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष शुक्ला, आशीष जायसवाल, शैलेन्द्र अवस्थी, सुनील गुप्ता, शम्भू पाण्डेय, दिनेश साहू, ब्रजेश गुप्ता, राहुल वर्मा, सुमन देवी, लालता, अमरावती देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker