हरियाणा

श्री राम भगत हनुमान शक्ति, तेज एवं साहस के साथ-साथ उत्कृष्ट विलक्षणताओ के प्रतीक थे: कविता जैन

सोनीपत

श्री राम भगत हनुमान शक्ति, तेज एवं साहस के साथ-साथ उत्कृष्ट विलक्षणताओ के प्रतीक थे, सभी देवी देवताओं का वरदान उनके साथ था इसलिए वह बड़ी से बड़ी राक्षसी शक्तियों का विनाश करने में सक्षम थे। हनुमान जी की पूजा सभी संकटों को दूर करने वाली है।      उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विकास नगर, मामचंद कॉलोनी, काठ मंडी, मां अंजनीपुत्र श्री बालाजी मंदिर सिद्धार्थ एनक्लेव, प्राचीन हनुमान मंदिर कोर्ट परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि अनेकों नाम से पुकारे जाने वाले हनुमान जी श्रेता युग में शक्तिशाली मानव थे जो अपने आलौकिक गुणों एवं आश्चर्यजनक कार्यों के बल पर करोड़ों लोगों के आराध्य बन गए।      कविता जैन ने कहा कि हमारे अंदर भी हनुमान जैसी भक्ति होनी चाहिए तभी हमें भी भगवान श्री राम के साक्षात दर्शन हो सकते हैं। पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने मोहन नगर, सुदामा नगर, सारंग रोड, चावला कॉलोनी, मौहल्ला कला, गांधी चौक, बहालगढ़ चौक, ककरोई चौक पर आयोजित कार्यक्रम में हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी को पाने के लिए ‘जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ’ की कहावत को जीवन में उतारना पड़ेगा और हमे सही मायने में इंसान की भूमिका निभानी होगी।       राजीव जैन ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ऐसे मानव का उल्लेख नहीं मिलता जिसमे शारीरिक बल एवं मानसिक शक्ति का इतना जबरदस्त विकास हुआ हो। कार्यक्रम में राम सिंह त्यागी, राजेश दहिया, संजय सिंगला, सुखबीर सागू, राजीव गोयल, श्री भगवान सिंगला, महावीर प्रसाद जिंदल, हरि कौशिक, करण अरोड़ा, चिराग अरोड़ा, संदीप अरोड़ा, पंडित विशाल शर्मा, जगदीश बगई, राजीव शास्त्री, बी.आर आहूजा, धीरज कुमार, यसपाल डूडेजा, मल्लिक राज ओबरॉय, पवन अग्रवाल, विकास गौड़, पुनीत अग्रवाल, कृष्ण, महावीर सिंह, प्रवीण गांधी, रविंद्र भारद्वाज काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker