हरियाणा

सिरसा: शैक्षणिक संस्थान की पहचान वहां पर चल रही शोध गतिविधियों से होती है: प्रो. अजमेर सिंह मलिक

सिरसा,25 जून देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा को एम्बेसी ऑफ द रिपब्लिक ऑफ इराक कल्चरल अटैची, नई दिल्ली के माध्यम से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके तहत एम्बेसी ने इराक की मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च ने शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्विपक्षीय सहयोग कार्यक्रम की इच्छा जाहिर की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के बीच कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहचान वहां पर चल रही शोध गतिविधियों से होती है।

विश्वविद्यालय की इंटरनल क्वालिटी एसोरेंस सेल(आईक्यूएसी) द्वारा आयोजित इस बैठक में गुणवत्तापरक शिक्षा से संबंधित ओपन हाऊस डिस्कसन की व्यवस्था की गई और विभिन्न विभागों के मुख्याओं द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए। चर्चा में यह बिंदु उभरकर सामने आया कि वर्तमान युग में बौद्धिक तथा तकनीकी संसाधनों को साझा करके सीमित संसाधनों के साथ बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में 12 अंतरराष्ट्रीय छात्र जुड़े हुए हैं। इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. सुरेश गहलावत, डीन रिसर्च प्रो. विक्रम सिंह तथा इंटरनेशनल रिलेशंस एंड फॉरेन अफेयर्स प्रो. अनु शुक्ला को बधाई दी।

कुलपति ने बताया कि इराक की हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री ने संयुक्त कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, ज्वाइंट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम, सिलेबस तैयार करने, शोध पत्र तैयार करने और साहित्यिक कार्यक्रमों के लिए रुचि जाहिर की है। इसके अतिरिक्त अकेडमिक के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव को बढ़ावा देने के लिए विजिटिंग प्रोफेसर के साथ-साथ स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को अधिक एक्सपोजर देने के उद्देश्य से एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत फेलोशिप आदि की व्यवस्था पर भी सहमति के लिए लिखा गया है।

प्रो. मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय के शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए डिन रिसर्च की अध्यक्षता में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल स्थापित की गई है। इस सेल के मार्गदर्शन के लिए यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय ने रिसर्च एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है। इस बैठक का संचालन आइक्यूएसी निदेशक प्रो. पंकज शर्मा द्वारा किया गया और इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल, डॉ कपिल चौधरी, डॉ राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker