हरियाणा

सोनीपत, 10 जुलाई।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि मन से ईर्ष्या, द्वेष एवं मोह माया का त्याग करके इंसानियत के धर्म को अपनाने से ही जीवन में त्योहार जैसी खुशी पैदा होती है।

        स्थानीय ईदगाह में नमाज से पूर्व अपने संबोधन में राजीव जैन ने कहा कि त्योहार पर बेजुबान जानवर की बलि देने की बजाय आकार की बलि दे, हर त्योहार पर एक बुराई छोड़ने का संकल्प लें, परमपिता परमात्मा की बनाई हुई कृतियों की सेवा का संकल्प लें और त्योहार दिखावे से नहीं बल्कि हमारे अंदर से उत्सव की तरह निकले तभी पर्व मनाने का उद्देश्य सार्थक होगा।

       राजीव जैन ने कहा कि एक दूसरे को गले मिलकर त्यौहार की बधाई देने से कुछ नहीं होगा जब तक हम निर्मल हृदय से जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा न मांगे और दूसरे के प्रति क्षमा का भाव रखें। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी मैं मुस्लिम समाज को चलने के लिए दक़ियानूसी विचारों को छोड़कर बच्चों को विशेषकर लड़कियों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के प्रबंध करने होंगे।

        कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शकील खान, प्रभारी इरशाद, नईमुदीन ठेकेदार, नौशाद अली, शेर मोहमद , साजिद खान, नसीम अहमद रजा, गफूर खान, इरसाद एग्रीकल्चर, राजेश खान, होशियारा प्रधान जी, सराफत ठेकेदार, इकबाल मदारी, मौलाना जमशेद, आबिद डायर क्लीन, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker