बिहार

सृजन आर्ट्स ने नवरात्रा में किया नव भक्ति नव रंग” कार्यक्रम का आयोजन

नवादा, 26 सितम्बर। नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्टस सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज ने नवरात्रा के अवसर पर सोमवार को “नव भक्ति, नवरंग “कार्यक्रम के अंतर्गत मां शैलपुत्री का पूजन किया गया ।शैलपुत्री का रूप बाल कलाकार अदिति सिन्हा ने धारण किया।

संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक ने बताया कि मां दुर्गा को सर्वप्रथम शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है। हिमालय के यहां पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नामकरण शैलपुत्री पड़ा।इनका वाहन वृषभ है, इसलिए यह देवी वृषारूढ़ा के नाम से भी जानी जाती हैं। यही देवी प्रथम दुर्गा हैं। ये ही सती के नाम से भी जानी जाती हैं।

सभी भक्त जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि देवी पार्वती शिव से विवाह के पश्चात हर साल 9 दिन अपने मायके यानी पृथ्वी पर आती थी नवरात्र के पहले दिन पर्वतराज हिमालय अपनी पुत्री का स्वागत करके उनकी पूजा करते थे ।इसीलिए नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री की पूजा की जाती है। संस्था के कलाकार महेश कुमार उर्फ मोनू, विकास कुमार , बबली, लक्ष्मी कुमारी ने मां पार्वती को स्मरण करते हुए बहुत ही मनमोहक भजन मैया पर्वत पर विराजे शैलपुत्री हो और वृषभ पे होकर सवार, गाकर उपस्थित सभी भक्तजनों को खूब झुमाया । नाल पर संगत विकास कुमार ने किया वही डांडिया नृत्य का प्रस्तुति सौम्या, रिद्धि, अमन, एंजल, रानी, विद्या, सिमरन ने नृत्य प्रशिक्षक पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में किया सभी कलाकार उत्साहित होकर मां के चरणों में श्रद्धा भाव के साथ नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समर्पित किया। इस मौके पर शंभू शरण पाठक, निभा बरनवाल, रिंकी कुमारी ,पिंकी वर्णवाल ,रश्मि कुमारी पूनम कुमारी, पवन कुमार सिन्हा अनिल विश्वकर्मा संदीप शर्मा इत्यादि भक्तजन उपस्थित होकर मां के पूजन के साथ साथ भक्ति गीत और नृत्य का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker