हरियाणा

सतकुम्भा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राखी प्रतियोगिता में छात्रों ने बनाई सुंदर और आकर्षक राखियां 

 सतकुम्भा स्कूल के बच्चे सुंदर व आकर्षक राखियों को दिखाते हुए । 

गन्नौर खेड़ी गुर्जर गांव स्थित सतकुंभा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई । जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया । राखी प्रतियोगिता में छठी कक्षा की मन्नू , सातवीं कक्षा की डेजी, आठवीं कक्षा की प्रीति , नौवीं कक्षा की नगमा , दसवीं कक्षा के शिवम , 11वीं कक्षा की खुशी , 12वीं कक्षा की नंदिनी ने सुंदर राखी बनाकर प्रतियोगिता में बाजी मारी ।  विजेता छात्रों को स्कूल के निदेशक कृष्ण  शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया । स्कूल निदेशक कृष्ण शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता स्कूल में समय-समय पर करवाई जाती है ताकि छात्रों को आने वाले त्यौहार व उसके महत्व का पता चल सके । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का पर्व है  । इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधी है । प्रतियोगिता की व्यवस्था स्कूल के शिक्षकों ने संभाली । शिक्षकों ने छात्रों द्वारा बनाई सुंदर व आकर्षक राखी सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन अपने द्वारा बनाई राशियों का ही प्रयोग करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker