हरियाणा

 चीनी मिल पेराई सत्र- पेराई सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बॉयलर का हुआ सफल ट्रायल

सोनीपत
जिले के दो सहकारिता चीनी मिलो का शुभारम्भ होने जा रहा है। दी सहकारिता चीनी मिल सोनीपत के बॉयलर का सफल ट्रायल हो गया है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ करेगें। मिल के पिराई सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम आज दोपहर बाद करीब 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारी व सोनीपत सांसद रमेश कौशिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेगें। वहीं 18 नंवबर को गोहाना के आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल चीनी मिल के पेराई सत्र की शुरूआत होगी।
बता दें कि  शहर के कामी सड़क मार्ग स्थित दी सहकारिता चीनी मिल सोनीपत का पेराई सत्र 2022-23 आज से शुरू होने जा रहा है। मिल की पेराई क्षमता हाल में 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। लेकिन गत पेराई सत्र में मिल अपनी क्षमता के हिसाब से काम नहीं कर पाया था। बॉयलर में भी तकनीकी खराबी की वजह से किसानों को करीब 9 दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गत पेराई सत्र समाप्त होते ही मिल प्रशासन ने फैक्टरी में रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया था। रिपेयरिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रायल शुरू किया गया है। जिसमें बॉयलर सहित विभिन्न प्रकार के ट्रायल गुणवत्ता के साथ सफल रहे है।
मिल प्रबंधन ने गन्ना उत्पादकों को 60 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची की जारी-
सोनीपत चीनी मिल के तहत करीब 16 हजार एकड़ भूमि में गन्ना किसानों द्वारा उगाया गया है। मिल प्रशासन द्वारा किसानों के साथ करीब 36 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग भी की गई है। 17 नवंबर से शुरू होने वाले पेराई सत्र को लेकर चीनी मिल प्रशासन द्वारा अब तक 60 हजार क्विंटल गन्ने की पचिंर्या जारी की गई है। इसके अतिरिक्त किसानों की सुविधा के पेराई कलेंडर भी जारी कर दिया गया है। सोनीपत चीनी मिल के साथ-साथ भठगांव, सिसाना सहित 6 खरीद केन्द्र भी मिल प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए है। जहां छोटे किसान अपना गन्ना डाल सकते है। खरीद केन्द्रों से ट्रकों के माध्यम से गन्ना चीनी मिल में पहुंचाया जाएगा।जिले में लेबर की समस्या बनी, पेराई सत्र पर पड़ सकता है असर-
सोनीपत चीनी मिल में भले ही इस बार पेराई सत्र पिछले साल की अपेक्षा करीब 10 दिन की देरी से शुरू हो रहा है, लेकिन किसानों के लिए समय पर पर्याप्त गन्ना पहुंचाने के लिए अभी कई दिनों तक कठिनाइयां झेलनी पड़ सकती है। जानकारों के अनुसार इस बार किसानों के सामने लेबर समस्या खड़ी हो सकती है। जिसकी वजह से पेराई सत्र के शुरूआती कुछ दिनों में मिल में पर्याप्त गन्ना पहुंचना मुश्किल होगा। मिल प्रशासन को भी परिस्थितियों का अहसास है, ऐसे में 60 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची जारी की गई है, ताकि अधिक से अधिक किसान गन्ना लेकर मिल में पहुंच सके और पेराई सत्र की शुरूआत बेहतर ढंग से हो सके।
वर्जन
चीनी मिल का पेराई सत्र बेहत्तर ढ़ंग से चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सत्र की शुरूआत मुख्यअतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शामिल होकर अपने हाथों से करेगें। गन्ना उत्पादकों को 60 हजार क्विंटल गन्ने की पचिंर्यां जारी कर दी गई है। मिल के सभी ट्रायल सफल रहे है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker