उत्तर प्रदेश

सुलतानपुर : डॉक्टर की बेटी का इसरो में हुआ चयन

सुलतानपुर, 13 जुलाई। जनपद में रहने वाले एक डॉक्टर की बेटी का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) में प्रवेश हुआ है। इसकी खबर लगते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की माहौल और बधाई देने वालों का तांता लग गया।

महुअरिया निवासी डॉ. राजीव शर्मा की सबसे छोटी बेटी रितुल प्रसून ने पर्यावरण विज्ञान से एमएससी की डिग्री हासिल कर इसरो के शिक्षण संस्थान में प्रवेश का चुनौती भरा मार्ग चुना, जिसमे उसे सफलता मिली। बेटी के इसरो में प्रवेश होने की खुशी से पूरा परिवार झूम उठा तो गांव में आस-पड़ोसियों की बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

पिता ने बताया कि बेटी की प्रारंभिक शिक्षा गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह लखनऊ चली गई। रितुल ने बताया कि वह शुरू से ही वह इसरो में जाने का सपना देखती थी। इसलिए उसने मन लगाकर पढ़ा और इसरो के शिक्षण संस्थान में प्रवेश का चुनौती भरा मार्ग चुना, जिसमे उसे सफलता भी मिली। पिछले दिनों उसका प्रवेश इसरो में हो गया।

इसरो में चयन होने के बाद जब रितुल अपने गृह जनपद पहुंची तो उसका स्वागत हुआ। जिस विद्यालय में बेटी पढ़ती थी वहां भी गई, जहां प्रबंधक अब्दुल सत्तार ने रितुल प्रसून को उपहार भेंट कर उसे आशीर्वाद देते हुए भविष्य में सफल होने की मंगलकामनाएं की। इस मौके पर प्रधानाचार्या रोज़िना जावेद, उपप्रधानाचार्य प्रशांत उपाध्याय, सभी शिक्षकगण एवं काफी संख्या में अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker