हरियाणा

सुरेंद्र दहिया को सौंपी युवा अध्यक्ष हल्का राई की जिम्मेदारी :  सुशील गुप्ता

 — केजरीवाल के अलावा हरियाणा का उद्धार नहीं है : नवीन ओहल्याण

राई।

खेड़ी मंजात गांव में सुरेंद्र दहिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन ओहल्याण युवा जिलाध्यक्ष ने की। जिसमे मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य एवं हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने शिरकत की। डा. गुप्ता ने कहा कि ये समय बदलाव का है। यदि दिल्ली में केजरीवाल सरकार आमजन के सभी सार्वजनिक कार्य पूर्ण कर रही है तो हरियाणा में बीजेपी सरकार क्यों  आमजन के हित में हर मोर्चे पर विफल हो रही है। आज हरियाणा में भी दिल्ली की तरह  केजरीवाल सरकार की जरूरत है ताकि हरियाणा का पूर्ण विकास हो सके सोनीपत के विकास के लिए आने वाले नगर निकाय चुनाव में युवाओं को हिस्सा लेना पड़ेगा ताकि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी खत्म हो सके। इस मौके पर सुरेंद्र दहिया व उसके सैकड़ों युवा साथियों को डा. गुप्ता ने टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। जिला अध्यक्ष नवीन ओहल्याण ने कहा कहा कि हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति आज जान चुका है। केजरीवाल के अलावा हरियाणा का उद्धार नहीं है, जिसने आमजन के स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी को लेकर जो दिल्ली में  काम किया है और अपने सभी चुनावी वायदों से बढ़कर कार्य किए हैं। नवनियुक्त सभी युवाओं ने केजरीवाल जी की विचारधारा व उनके किए कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस कार्यक्रम में अश्वनी देशवाल अध्यक्ष, पवन तोमर युवा अध्यक्ष ,जोगा पहलवान खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अनिल तुषीर उपाध्यक्ष ,नवीन गौड़ सचिव, विजेंद्र दहिया  संयुक्त सचिव मध्य जोन हरियाणा और सोनीपत जिले की कार्यकारिणी से संगठन मंत्री देवेंद्र त्यागी ,हैप्पी लोहिया कोषाध्यक्ष, राकेश दहिया जिला उपाध्यक्ष, विनोद धनखड़ उपाध्यक्ष, नकीन मेहरा , सुनील जाजी, सूरजभान अंतिल ,निरंजन देशवाल आदि मौजूद रहे जिसमें राज्यसभा सदस्य गुप्ता ने सुरेंद्र दहिया को राई हल्के की युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर सुरेंद्र दहिया के साथ बल्लू सरपंच राम सिंह पूर्व सरपंच अनिल बलजीत कालू प्रधान सतबीर सिंह राज सिंह सुखबीर सिंह जगमिंदर सिंह संतलाल रामवीर सिंह धर्मपाल सिंह प्रह्लाद ने सांसद साहब का स्वागत किया और सुरेंद्र ,वेदपाल, सतीश, कृष्ण, दीपक खेड़ी ,साहिल जुवा, रवि जोरासी ,सतीश गुलशन, यस, पवन, राहुल, मुकुल, पारस राहुल ,अंकित आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker