हरियाणा

हर बेसहारा व जरूरतमंद बच्चे को स्कूल भेजने का मिलकर लें संकल्प: एसडीएम आशीष वशिष्ठï

गोहाना (सोनीपत), 26 अगस्त। समाज के हर बेसहारा व जरूरतमंद बालक-बालिका को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से मिलकर स्कूल भेजने का संकल्प लेना होगा। यह कहना है गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठï का। वे शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में जरूरतमंद बच्चों के कल्याणार्थ वन विभाग कार्यालय परिसर गोहाना में आयोजित मेगा कैंप में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
एसडीएम आशीष वशिष्ठï ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई लगातार इस प्रकार के कैंप आयोजित कर रही है। गोहाना में पांचवें कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आयोजन से पूर्व बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों की खोज के लिए ओपन शैल्टर होम गोहाना द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें 65 बच्चों को चिन्हित किया गया। सभी चिन्हित बच्चों को कैंप में बुलाया गया, जिनमें से आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जबकि सभी 65 बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाकर दवाई वितरीत की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसमें संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी व कर्मठता के साथ इस पुनीत दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) ममता शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा किया गया है। आधार कार्ड बनने के उपरांत बच्चों की फैमिली आईडी बनवाई जाएगी, ताकि उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। विशेष रूप से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रयास किये जायेंगे। इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बच्चों के साथ जरूरतमंद बच्चों के परिजनों को भी इसके लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस दौरान संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) आरती ने बताया कि हर मेगा कैंप के बाद आगे की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। साप्ताहिक तौर पर जानकारी ली जा रही है कि आगे की उचित एवं आवश्यक कार्रवाई हुई कि नहीं। इस प्रकार फॉलोअप करने से परिणाम बेहतर मिलते हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे इस प्रकार के आयोजनों की जानकारी जन-जन तक पहुंचायें, ताकि हर पात्र को फायदा मिल सके।
इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन अनीता शर्मा, डीसीडब्ल्यूओ सुरेखा हुड्डïा, पीओ संदीप, मेडिकल ऑफिसर डा. चक्रवर्ती, आधार के जिला प्रबंधक मोहित, डीसीपीओ कार्यालय से रीना, उपासना, प्रेमलता, लोक कल्याण सेवा समिति के प्रेजीडेंट अशोक कौशिक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker