हरियाणा

सिख समुदाय समाज के लिए प्रेरणास्रोत : तरुण देवीदास

सोनीपत ,रमेश कुमार।-

जिले के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे में खालसा पंथ की स्थापना एवं बैशाखी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास ने शिरकत की । कार्यक्रम में हुए गुरु गोविंद सिंह द्वारा हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिए बलिदान को याद किया। आयोजन समिति ने तरुण को पटका पहनाकर व समृति  चिन्ह भेंट किया ।   खालसा पंथ की स्थापना एवं बैशाखी पर्व की बधाई देते हुए तरुण ने कहा कि  उन्होंने कहा कि 1699 ईसा में दबे कुचले लोगों में आत्मविश्वास पैदा कर जात पात व छुआछूत के खिलाफ सिर उठाने के लिए खालसा पंथ की स्थापना हुई।   खालसा पंथ ने किसी पर जुल्म होता देख उसकी रक्षा को तैयार, धर्म की आजादी दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया है और सदियों बाद भी सिख समाज इन्हीं सिद्धांतों का पालन कर रहा है।     

तरुण ने कहा कि  पानीपत में 24 अप्रैल को राज्यस्तरीय गुरु तेग बहादुर जी की 400 जयंती बड़ी श्रद्धा से मनाई जा रही है जिसमें सभी बढ़-चढ़कर भाग ले।तरुण ने कहा कि सिख समुदाय हमेशा मानवता के लिए प्रेरणास्रोत रहा है । कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सिख समुदाय ने लंगर चलाकर, मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाकर सेवा की है । जब यारे-प्यारे विशाल को हाथ लगाने को तैयार नहीं थे ऐसे हालात में मृतकों का संस्कार करवा कर इंसानियत की मिसाल पेश की       कार्यक्रम में सरदार मंजीत सिंह,जगमोहन, सरदार तरसेम सिंह,  धनवंत सिंह भाटिया, परभमीत सिंह, हरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत सिंह भाटिया, ललित तलवार,गौरव भोला, संजय मुखीजा, मनमोहन सिंह काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker