समाज के तानेबाने को मजबूत करते धार्मिक अनुष्ठान: तरुण देवीदास

मिशन चौक पर हुआ माता का जागरण
रामनवमी पर हुए जागरण में झूमे श्रद्धालु

सोनीपत

:- जिले के मिशन चौक स्तिथ मां भवानी मित्र मंडल द्वारारामनवमी की रात्रि माता का जागरण किया गया । जिसमें बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास  व भाजपा जिला महामंत्री योगेशपाल अरोड़ा ने माता के दरबार मे हाजरी लगाई ।महामाई का गुणगान बालाजी जागरण मंडल दिल्ली द्वारा किया गया । जिसमेंमाता रानी का गुणगान प्रसिद्ध कलाकर श्याम वशिष्ठ ने किया । जागरण में कलाकार विपिन गुप्ता, गौरी अग्रवाल, विनोद राठौर, विजय घुसकानी ने मधुर भजनों से भगतो को भाव विभोर किया ।   । कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा पगड़ी व माता का पटका पहनाकर स्वागत किया ।    

 मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास ने जागरण करवाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज को जोड़ते है और समाज मे तानाबाना बनाये रखते है । उन्होंने भगतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता रानी सभी पर कृपा बनाये रखे ।  दुर्गा मां के 108 नाम हैं। दुर्गा मां को माता शेरांवाली भी कहा जाता है। इसके पीछे भी एक कथा छिपी है। पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती ने शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए कई हजारों वर्षों तक तपस्या की थी। इस तपस्या का तेज बहुत अधिक था। इससे मां का रंग सांवला पड़ गया था।

लेकिन माता रानी की तपस्या सफल हुई। उन्हें शिवजी पति के रूप में प्राप्त हुए। भगति में शक्ति अपार है ।     जागरण में कृष्णा आर्ट ग्रुप दिल्ली द्वारा शानदार व भव्य झांकिया प्रस्तुत की गई।  मिशन रोड पर मां भवानी मित्र मंडल द्वारा प्रथम जागरण के आयोजन पर फूल वर्षा, इत्र वर्षा, मनमोहक झांकियां, माता का भव्य दरबार व अमृतमयी भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोज गर्ग,सचिन अहलावत ,हंशुल नौनी,अनुराग जैन,शिवम,अमन माथुर,नमन जैन, ऋषम मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker