हरियाणा

पानी,सीवरेज,स्ट्रीटलाइट की समस्या से  जल्द मिलेगा निज़ात: तरुण देवीदास

विकास नगर में लगा समस्याओं का अम्बार 

सोनीपत ( रमेश कुमार ) :- शहर के मुरथल रोड स्थित विकास नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । जिसमें पीने के पानी,सीवरेज और स्ट्रीट लाइट की समस्या है ।  जिसके चलते स्थानीय निवासियों ने इसके निजात के लिए कई बार विभागों के चक्कर काट लिए,पर कोई समाधान नही हुआ । थक हार कर अब कॉलोनी वासियो ने बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास को गुहार लगाई है । 

    तरुण देवीदास ने बिना किसी देरी के विकास में निरीक्षण किया जिसमे समस्याओं का अंबार लगा हुआ पाया । निरीक्षण में कॉलोनी में पीने के पानी की पाइप लाइन का कार्य अधुरा पाया गया व गन्दे पानी की निकासी का सही न होने से गन्दे पानी के ठहराव के कारण गन्दगी व महामारी फैलने का डर दिखा। वही सीवरेज सिस्टम सही न होने से गन्दगी सड़ रही है जिसकी वजह से पीने के पानी की समस्या भी बनी हुई है । सीवरेज प्रॉब्लम से पीने का पानी सही उपलब्ध नही हो रहा ,क्योंकि गन्दा पानी ठहराव से मिक्स हो गया है । 

    तरुण ने बताया कि लंबे समय से विकास नगर में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । दो साल पहले पीने की पाइप लाइन का कार्य ठेकेदार की वजह से अधूरा लटका हुआ है । जिसको पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है । निगम एक्सईएन ने पीने के पानी की व्यवस्था को भी सुचार रूप से चलाने की कही ।

  वही गन्दे पानी की निकासी नही हो रही जिससे सीवरेज सिस्टम लंबे समय से बंद है । इस सभी समस्या से निजात के लिए निगम अधिकारियों से मौक़े पर बातचीत कर कॉलोनी वासियों को आश्वस्त कर दिया है जो जल्द सभी कार्य पूर्ण होंगे । अभियंता अधिकारी ने गन्दे पानी निकासी की समस्या को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दे दिए है ।  तरुण ने आगे बताया की स्ट्रीट लाइट भी जल्द ठीक करवा दी जाएगी और जहाँ खम्बे की आवश्यकता है वहाँ लगा दिए जाएंगे । स्थानीय लोगों की सभी समस्याओं को सुना औऱ निरीक्षण भी किया जिसके बाद इन सभी समस्याओं से जल्द निवारण हो जाएगा । ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker