हरियाणा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोतर के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज का फाइल फोटो। 

बापौली ,  जुलाई :चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 11 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एपटीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी(बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बी.टेक(एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट(मैन)2022 और एलईईटी 2022 की मेरिट के आधार पर होगा।
इन स्नातकोत्तर व पीएचडी प्रोग्राम में होंगे दाखिले
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर व पीएचडी पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा। उन्होने बताया कि कृषि महाविद्यायलय में एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एग्रोनोमी, इंटोमोलोजी, एक्सटेंशन एजुकेशन, हॉर्टिकल्चर, नेमोटोलोजी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पेथोलोजी, सीड साइंस एवं टैक्नोलोजी, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, एग्री. मेटीयोरोलोजी, फोरेस्ट्री विषय शामिल हैं। मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय में केमिस्ट्री, बॉयो केमिस्ट्री, बोटनी (केवल एमएससी), मोलिक्युलर बॉयोलोजी एंड बॉयोटैक्रोलोजी, बॉयोइन्र्फोमेटिक्स, एग्रीकल्चरल बायोटैक्नोलोजी, प्लांट फिजियोलोजी, इनवायनमेंट साइंस, माइक्रोबॉयोलोजी, जुलोजी, सोसयोलोजी, स्टेटिक्स, फिजिक्स, मेथेमेटिक्स विषय होंगे। गृह विज्ञान महाविद्यालय में फूड्स एवं न्यूट्रीशन, फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट, टैक्सटाइल एंड एप्रेजल डिजाइनिंग, ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट शामिल हैं। कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग, सॉयल एंड वाटर इंजीनियरिंग (एमटैक व पीएचडी), प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग, रिन्यूऐबल एंड बॉयो एनर्जी, फूड साइंस एंड टैक्नोलोजी (एमटैक व पीएचडी) शामिल हैं।
कुलपति ने बताया कि हरियाणा प्रदेश से बाहरी राज्यों के उम्मीदवार भी पीएचडी में अतिरिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनआरआई व इंडस्ट्री स्पोंसर्स उम्मीदवारों के लिए भी पीएचडी में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं। पीएचडी में दाखिला एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा। उपरोक्त पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रूपए जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रूपए होगी। इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्टपेक्टस में मौजूद होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker