राष्ट्रीय

शक्ति के दर्शन और भोले के अभिषेक के बाद शुरू हुई संघ की बैठक

-झुंझुनू के खेमी शक्ति मंदिर में अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक हुई शुरू

-आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने की पूजा अर्चना

झुंझुनू, 07 जुलाई । राजस्थान में झुंझुनू शहर में खेमी शक्ति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक गुरुवार से शुरू हो गई है। यह बैठक तीन दिन तक चलेगी। इस बैठक को संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ले रहे हैं। इसमें सभी पांच सर कार्यवाह भी मौजूद हैं। हर साल होने वाली यह बैठक इस बार झुंझुनू में हो रही है।

बैठक को लेकर झुंझुनू के स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल है, उन्हें आरएसएस प्रमुख समेत अखिल भारतीय स्तरीय पदाधिकारियों का सानिध्य मिल रहा है। अलग-अलग प्रकोष्ठ बनाकर स्थानीय, प्रांत स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक भी झुंझुनू पहुंच गए हैं, जो इस बैठक में शामिल हैं।

बैठक आरंभ होने से पहले आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत खेमी शक्ति दादी के दरबार पहुंचे और उनके दर्शन किए। इसके बाद मंदिर पुजारी ने डॉ भागवत को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। ततपश्चात डॉ भागवत ने भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक किया। बाद में मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में जाकर भी पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा, ट्रस्टी विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरीलाल टीबड़ा, ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, आनंद टीबड़ा और स्वयंसेवक सुभाष क्यामसरिया आदि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय कि यह बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित विषयों पर केंद्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव साझा करेंगे। संघ के संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आंकड़े संकलन, नवीन प्रयोग एवं उनका विश्लेषण किया जाएगा। आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजना आदि पर भी बैठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ की शताब्दी वर्ष तक के कार्य विस्तार, दृढीकरण व समाज सहभाग की त्रैवार्षिक योजना की समीक्षा होगी। इस बैठक में देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक आए हैं।

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित पांचों सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार तथा रामदत्त एवं सभी छह कार्य विभागों के प्रमुख एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्यों के सहित विविध संगठनों के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्रियों में बनवासी कल्याण आश्रम से अतुल जोग, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्रन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोबिद मोहंती, विश्व हिंदू परिषद के मिलिंद परांडे एवं भाजपा से राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker