उत्तर प्रदेश

बुन्देलखण्ड को दी सौगातों के लिए सांसद ने किया प्रधानमंत्री से मिलकर जताया आभार

– हर घर जल योजना से बुन्देलखण्ड की जनता को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति

– कांडला गोरखपुर गैस पाइप लाइन से होगी सीधी आपूर्ति

झांसी, 20 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बुधवार को मुलाकात की। विगत दिनों प्रधानमंत्री के द्वारा जालौन के कैथल गांव में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के रुप में दी गई बड़ी सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के रुप में मिली बड़ी सौगात पाकर बुन्देलखण्ड की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से बहुत प्रसन्न है। सांसद ने बताया कि बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत तथा विकास व सुशासन का उदय हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे विकास की रफ्तार को तेज कर इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का माध्यम बनेगा। यही है ‘नए यूपी का नया बुंदेलखंड’।

कु.तारिणी शर्मा द्वारा तैयार किये गये ई-कॉमर्स एप की प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

सांसद ने बताया कि उनकी सुपुत्री कु. तारिणी शर्मा द्वारा ई-कामर्स के लिए एप्प तैयार किया गया एवं उक्त ऐप्प की जानकारी पर प्रधानमंत्री ने कु.तारिणी को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

बाल चित्रकार अर्सप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया पेन्सिल छाया चित्र

सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र झांसी ललितपुर क्षेत्र के झांसी जनपद में सीपरी क्षेत्र निवासी अमरप्रीत सिंह के सुपुत्र अर्ससिंह ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पेन्सिल छाया बनाकर उनको भेंट किया। जिस पर प्रधानमंत्री अर्स सिंह की कला से प्रभावित होकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हर घर जल योजना से बुन्देलखण्ड के घर-घर में पहुंचेगा पानी

सांसद ने प्रधानमंत्री को बताया कि हर घर जल योजना का लाभ बुन्दलेखण्ड के लगभग सभी घरों में दिया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में इस गर्मी में स्वच्छ पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में लगभग मिलने लगा है। नमामि गंगे ओर ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर ‘हर घर नल’ योजना का लाभ सैकड़ों गांव तक पहुंचाया है। सरकार के प्रयासों से अब गांव-गांव में घर-घर तक टैप से पीने के पानी मिल रहा है। योजना से लाभ मिलने से लोगों में खुशी है। बीमारी से बचाव के साथ उनको शुद्ध पेजयल मिलने लगा है। सरकार के प्रयासों से पानी की किल्लेत से जूझने वाले बुंदेलखंड के 07 जिलों में लाखों लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

कांडल-गोरखपुर गैस पाइप लाइन

उत्तर प्रदेश में तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआइएसडी) व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के दिशा निर्देशों और अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (एपीआइ) के मानकों के अनुसार लगभग 1083 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है। यह पाइपलाइन यूपी के 18 जिलों ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया तथा 46 तहसीलों व 966 गांवों से होकर गुजरेगी।

गौरतलब है कि आइएचबी लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की तीन प्रमुख तेल और गैस कंपनियों-इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन की संयुक्त उद्यम कंपनी है। इस कंपनी का गठन कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना को लागू करने और उसके बाद पाइपलाइन के संचालन और प्रबंधन के लिए किया गया है। यह पाइपलाइन पश्चिमी तट से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों में बाटलिंग प्लांट तक पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी की आपूर्ति करेगी। इस पाइपलाइन से गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एलपीजी की निर्बाध आपूर्ति से लगभग 34 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। परियोजना की समय सीमा दिसंबर, 2022 है और इसे लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker