दिल्ली

नवम्बर तक पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य – सिसोदिया

-रोजाना नोएडा व दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को मिलेगी जाम से मुक्ति

नई दिल्ली, 27 अगस्त। केजरीवाल सरकार आश्रम और उसके आस-पास के इलाके को जाम मुक्त बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है और जल्द ही ये पूरा स्ट्रेच जाम मुक्त हो जाएगा। यहां चल रहा आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य नवम्बर तक पूरा हो जाएगा। इसके बनने से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की तीन रेड लाइट कम हो जाएंगी जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

शनिवार को उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साईट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की व इंजीनियरों को यहां अतिरिक्त क्रेन लगाकर काम को डबल स्पीड से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिले।

सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य नवम्बर तक पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे। इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके है और अब यहां उन पर गार्डर डालने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए बड़ी क्रेनों का इस्तेमाल किया जाता है और इन क्रेनों को काम करने के लिए बड़ी जगह चाहिए और यह तभी संभव है जब रोड को बंद किया जाए।

ऐसे में दिनभर वाहनों के आवागमन के कारण यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा काम करने के लिए मिली इजाजत केवल रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक की ही है और यदि इस दौरान भी ट्रैफिक बढ़ता है तो ट्रैफिक पुलिस के बोलने पर काम बंद कर दिया जाता है।

इंजीनियरों ने बताया कि यहां मौजूद पिलरों पर कुल 146 गार्डर डाले जाने हैं लेकिन मौजूदा चुनौतियों के कारण यहां एक दिन में बमुश्किल 2-3 गार्डर ही लग पाते है। अबतक यहां कुल 56 गार्डर डाले जा चुके है और 90 गार्डर लगना बाकी है।

सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अब यहां अतिरिक्त क्रेनों को लगाकर गार्डर डालने का काम डबल स्पीड से किया जाए ताकि यह फ्लाईओवर विस्तार जल्द बनकर पूरा हो और यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि और इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था।

इंजीनियरों को यहां रोज केवल 4-5 घंटे काम करने का समय मिलता है, यह बेहद मुश्किल भरा काम था लेकिन हमारे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया और अब नवम्बर में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन तथा प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लम्बे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा तथा यहां निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी एक साल में इजाजत मिली जिससे निर्माण कार्य की गति धीमी रही।

फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी। इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

आश्रम फ्लाईओवर विस्तार की विशेषताएं

परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए, 6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर, 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए, 3 लेन रैंप आईटीओ व सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए, महारानी बाग रेड लाइट पर पैदल यात्रियों के लिए बन रहा है सब वे, एलईडी लाइटो से जगमगाएगा फ्लाईओवर, पिलर पर किया जाएगा आर्ट वर्क और रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker