हरियाणा

रक्तदान से बढक़र इस दुनिया में कोई दान नहीं-राजीव जैन

-गांव कंवाली में पूर्व सरपंच स्व० जयकिशन शर्मा की पुण्यतिथि पर लगाया गया रक्तदान शिविर सोनीपत, 19 मई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि रक्त दान से बढकर कोई दान नहीं है, वजह रक्त का कोई विकल्प नहीं है और जरूरतमंद मरीज को रक्त की पूर्ति रक्तदान के माध्यम से ही संभव है। राजीव जैन गुरूवार को गांव कंवाली में पूर्व सरपंच स्व० जयकिशन की पुण्यतिथि पर परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 87 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके स्व० शर्मा को श्रद्घा सुमन अर्पित किए। रक्तदाताओं का उत्साह इतना जबरदस्त था कि मेडिकल टीम के पास रक्त एकत्रित करने वाली किट ही समाप्त हो गई तथा महिला रक्तदाताओं को भी बिना रक्तदान किए वापिस लौटना पड़ा। इस दौरान राजीव जैन ने स्व० शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि प० जयकिशन शर्मा हमेशा गांव के विकास और समाज सेवा में अग्रसर रहते थे और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर पुत्र संदीप पाराशर ने समाज सेवा की राह पकड़ते हुए हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाने की घोषणा की है। राजीव जैन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक के भाई राजेन्द्र कौशिक, मोहन लाल बड़ौली के भाई माईराम कौशिक, मोनू राठधना, मास्टर राजेश, प्रधानाचार्या सरोज बाला, प्रदीप सरपंच भूर्री, संजय खेवड़ा, संजय चौहान, हरिओम कौशिक, प्रेम गौतम, राजेश कश्यप, राजबीर दहिया, हवा सिंह, अनिल भारद्वाज, महासिंह, आनंद, जगबीर, जयभगवान, शिव कुमार, उमेश, सुरेन्द्र सैनी, नरेश कटारिया, महताब तथा मनजीत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker