हरियाणा

मानसून में व्यवस्थित पेड़ो की कटाई होनी जरूरी –तरुण देवीदास

ऊंचे पेड़ो की कटाई हेतू सीएम विंडो ने कराया हार्टिकल्चर एवम बिजली विभाग का समन्वय।

दो विभागो की तालमेल के कमी से ऊंचे पेड़ो की कटाई लटकी अधर में।

सीएम विंडो का काम विभागो समन्वय बिठाना–तरुण देवीदास

सोनीपत।। संजीव कौशिक।।सेक्टर 14 निकट हनुमान मंदिर पार्क स्थानीय लोगों ने अव्यवस्थित उचे पेड़ो की शिकायत सीएम विंडो में डाली। स्थानीय निवासियों का कहना हैं  कि 50—50 साल पुराने पेड़ो की आज तक कभी कटाई नही हुई नतीजन आज वो पेड़ 60 फूट से भी ऊंचे हो चुके हैं और कभी भी तेज आंधी तूफान में गिर सकते हैं। इन पेड़ो में जगह जगह मधुमक्खी के छत्ते हैं जो परेशानी को ज्यादा बड़ा रहे हैं।

अगर फॉरेस्ट वालो से बात करो तो वो इस बात को नगर निगम हार्टिकल्चर पर डालते हैं , अगर हॉर्टिकल्चर वालो से बात करो तो वो मामला बिजली बोर्ड महकमे पर डालते हैं अगर बिजली बोर्ड वालो से बात करो वो मामला हार्टिकल्चर वालों पर डालते हैं।

बीते दिनों आए आंधी तूफान के कारण कई ऊंचे पेड़ो की जड़े जमीन से बाहर निकल गई और कई पेड़ एक तरफ झुक गए जो कभी भी गिर सकते है साथ ही बिजली की ओपन तारो के होने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। चुकी आसपास घनी आबादी हैं।

समधन हेतू सोनीपत सीएम विंडो इंचार्ज  तरुण देवीदास ने मौके पर  बिजली विभाग के अधिकारियों, हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों और साथ में एनिमल हसबेंडरी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पेड़ो की व्यवस्थित कटाई के निर्देश दिए। अब बिजली विभाग के कर्मचारी एवम हार्टिकल्चर के कर्मचारी समन्वय रूप से इस कार्य को करेगे जी की कुछ ही दिनों में हो जायेगा।

तरुण देवी दास ने कहा कि प्रकृति और हमारे लिए पेड़ अमूल्य धरोहर है इसलिए इनका रखरखाव जरूरी है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आस पास और सभी पार्कों में या सरकारी संपत्ति पर लगे हुए पेड़ों का निरीक्षण करें व उनके रखरखाव का पूरा ध्यान रखें।

इस मौके पर एडवोकेट  बलजीत सैनी ,संजय लूथरा, राम नाथ दीवान , मनोज सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker