हरियाणा

हिसार : आदमपुर के शुभभ हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सभी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित सोमवार को फूंकेंगे सीएम का पुतला

हिसार, 12 जून । आदमपुर पुलिस ने मंडी आदमपुर निवासी युवक शुभम की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गत तीन जून को हुई इस हत्या मामले में मृतक के परिजन व अन्य पिछले पांच दिनों से नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे हैं और उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर उन तक आवाज पहुंचाने का फैसला किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि हत्या के इस मामले में आदमपुर के वार्ड 18 निवासी केवल और खारा बरवाला निवासी अरविंद उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया गया है। इन पर हत्या, हत्या प्रयास, जान से मारने की धमकी देने व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना के दिन पुलिस को सूचना मिली कि मंडी आदमपुर निवासी शुभम लड़ाई झगड़ा में नागरिक अस्पताल आदमपुर से एमएएमसी अग्रोहा रेफर हुआ है। सूचना पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस टीम को मंडी आदमपुर निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायत दी थी कि आपसी रंजिस के चलते उसके लड़के शुभम के साथ करीब एक साल पहले सागर, केवल आदि ने मारपीट की थी। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए शुभम को गंभीर चोटे मारी थी जिस कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उधर, घटना के इतने दिनों बाद भी प्रशासन व सरकार द्वारा इस मामले में उदासीन व टरकाऊ रैवया अपनाए रखने पर नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे पीड़ितों ने नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। धरनारत पीड़ितों ने फैसला लिया की वो मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे बस स्टेंड चौक पर सीएम खट्टर का पुतला फूकेंगे। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़ व प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर ने बताया कि शुभम मर्डर केस भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न के ध्यान में लाया गया है। इस पर विनय रत्न ने सीएम खट्टर को ट्विट कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर ने कहा की शुभम मर्डर केस के आंदोलन को प्रशासन जानबूझकर लंबा खिंचवाना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker