हरियाणा

सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए आम जनमानस को: केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा

सोनीपत, 19 सितंबर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के  केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने स्पष्टï निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का पूर्ण लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए। इसके लिए जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी समय-समय पर नीतियों व योजनाओं की समीक्षा करें, ताकि आवश्यक सुधार भी किये जा सकें।
केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा अपने तीन दिवसीय लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत पहले दिन सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से केंद्रीय योजनाओं की गंभीरता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जरूरी सुधार के लिए वे निजी तौर पर पूर्ण हो चुके कार्यों का जायजा लेंगे। विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जांच-पड़ताल करनी चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने विकास कार्यों को समयबद्घता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर काम पूर्ण होने पर लोगों को उचित लाभ मिलता है। साथ ही सरकार को भी फायदा होता है कि निर्धारित बजट में ही कार्य पूर्ण होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में बेहद गंभीर हैं, जो हर कार्य को समयबद्घता के साथ पूरा करवाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विकास कार्यों को गति व बढ़ावा देने के लिए राज्यों के बजट में भी बढ़ोतरी की, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र के एक-एक पैसे का जनहित में सदुपयोग होना चाहिए, जिसके लिए गुणवत्ता व समयबद्घता आवश्यक है।
इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने विशेष रूप से विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कुछ कार्यों को लेकर प्रश्न भी किये। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरे करवायें। खासतौर पर उन्होंने सडक़मार्गों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए।
इसके पहले उपायुक्त ललित सिवाच ने विस्तार से सोनीपत में जारी महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के राष्टï्रीय राजमार्गों का निर्माण तीव्रता से जारी है, जिनकी कुल लंबाई लगभग 326 किलोमीटर है। इनमें प्रमुख  रूप से एनएच-44 को आठ लेनमार्गी बनाने का कार्य है। उन्होंने बताया कि तीन बड़ी विकास परियोजनाएं भी सोनीपत को मिली है जिनमें गन्नौर में करीब 560 एकड़ में स्थापित की जा रही एनएच-44 पर अंतर्राष्टï्रीय बागवानी मार्केट विशेष रूप से शामिल है। एचएसआईआईडीसी बड़ी में रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का निर्माण किया गया है। साथ ही खरखौदा में 3000 एकड़ भूमि में आईएमटी स्थापित किया जा रहा है, जिसमें कुछ समय पूर्व ही मारूति-सुजुकी के प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जल जीवन मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की भी समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सोनीपत में कानून एवं व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि जिले में कई नये पुलिस थाने स्थापित किये जायेेेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से आईएमटी खरखौदा, फरमाणा व कुंडली में पुलिस थाने स्थापित करेेंगे।
बैठक में विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, विधायक महिपाल ढ़ांडा, भगवानदास कबीरपंथी, डा. ओमप्रकाश आत्रेय, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जवाहर सैनी, जसबीर दोदवा, योगेशपाल अरोड़ा, नीरज आत्रेय, मनिंद्र सन्नी, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम शिखा, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, बीडीपीओ अमित मान व अंकिता वर्मा तथा रोहित, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, एक्सईएन पंकज गौड़, डीईओ कौशल्या आर्य व डीपीसी नवीन गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
लोकसभा कोर समिति व जिला कोर समिति की ली बैठक:
सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के  केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेने उपरांत डीआरडीए सभागार में लोकसभा कोर समिति व जिला कोर समिति की बैठक ली। उन्होंने विस्तार से लोकसभा क्षेत्र तथा जिला की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित सदस्यों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में विशेष रूप से सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, विधायक कृष्ण लाल मिड्ढïा, विधायक महिपाल ढांडा, कार्यक्रम के संयोजक जवाहर सैनी, पूर्व मंत्री कविता जैन, ललित बतरा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भगवानदास कबीरपंथी, डा. ओमप्रकाश आत्रेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जिला महामंत्री योगेशपाल अरोड़ा, आजाद सिंह नेहरा, भाजपा जींद के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker