राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री ने शहीद की पत्नी से बंधवायी राखी, कहा- ”हर घर राष्ट्र भाव जगाना उद्देश्य”

महराजगंज, 12 अगस्त। पुलवामा में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के पैतृक गांव हरपुर टोला बेलहिया में शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिजनों से मुलाकात की और शहीद की पत्नी से रखी बंधवाया।

दरअसल, शुक्रवार को वे आजादी का अमृत उत्सव के अवसर पर वहां पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। हर घर में तिरंगा फहरा कर उन्हें सच्चई श्रद्धांजलि दी जा सकती है। तिरंगा को पहले केवल सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर ही तिरंगा फहराया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में एक्ट पास कर पूरे देश के चेहरे पर खुशी ला दी। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया दिया।

उन्होंने कहा कि शून्य से शिखर की ओर अग्रसर देश की विकास यात्रा में स्वाभिमान, स्वतंत्रता और स्वालंबन का सहज भाव देखा जा सकता है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात छोटे बड़े मंच पर सुनी और महसूस की जाती है। यह गौरव 130 करोड़ लोगों की कर्मठता का प्रतिफल है।

उन्होंने कहा कि यह महज खादी कपड़े से बना तिरंगा फहराने का भाव नहीं, बल्कि देश के हर घर तिरंगे के तीनों रंगों के भाव को स्थाई रूप से आत्मसात कराने का भी है।

इस अवसर पर नौतनवा के विधायक शिवम त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास, पूर्व विधायक चौधरी, शिवेंद्र सिंह आनंद, नगर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, विनोद प्रजापति, डब्बू सिंह, अरविंद साहनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker