हरियाणा

बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरे दिन भी हंगामा, पुलिस पर किया पथराव

पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, स्थिति काबू में

फरीदाबाद, 17 जून । अग्रिपथ स्कीम को लेकर शुक्रवार को बल्लभगढ़ में भी छात्रों द्वारा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस बल पर जमकर पथराव किया, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते प्रदर्शनकारी छात्र भाग खड़े हुए और पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया है।

इस दौरान पुलिस ने करीब 65 प्रदर्शनकारियों को राउंडअप किया है। फिलहाल बल्लभगढ़ में स्थिति पुलिस ने काबू में कर ली है और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस की कई टीमों के अलावा क्राईम ब्रांच की कई टीमें भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर गश्त कर रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दरअसल गुरुवार को पलवल में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने सभी थानों-चौकियों, डीसीपी व एसीपी रैंक के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए थे और शहर में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई थी। इसके बावजूद आज सुबह कुछ छात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित हुए और उसे जाम करने के प्रयास में जुट गए, लेकिन इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस की टीमें बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने में जुट गई।

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को पूरी तरह से काबू कर लिया है और पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ सरकारी इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता करने में जुट गई है। वहीं मौके पर पहुंचे डीसीपी हेडक्वार्टर नितिश अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनकारी बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी के समीप एकत्रित हुए थे और उन्हें यह मैसेज व्हर्टअप के जरिए मिला था और पुलिस को जैसे ही इनपुट मिला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से उपद्रवियों से निपटने के लिए तैयार है, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह किसी मैसेज या वायरल वीडियो के बहकावे में आकर हिंसात्मक कदम न उठाएं, अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से निपटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker