राष्ट्रीय

साबरमती आश्रम में 30 मिनट तक रहे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

अहमदाबाद, 14 अक्टूबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न संस्मरणों और ऐतिहासिक वस्तुओं को देखा और इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। गांधी आश्रम में करीब 30 मिनट तक रहने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्शन मंडेला पर गांधीजी के विचारों के प्रभाव के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने गांधी आश्रम के विजिटर्स बुक में संदेश भी लिखा।

उप राष्ट्रपति धनखड़ शुक्रवार को ही गांधीनगर स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के कार्यक्रम एकसिलेंस इन हायर एजुकेशन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सुविधाओं का ई लोकार्पण और भूमिपूजन किया। गुजरात शिक्षा विभाग और गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।

इसके अलावा उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अहमदाबाद के इंस्ट्टीच्यूट ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर रिसर्च एंड मैनेजमेंट में सेंटर ऑफ एक्सलेंस इन ड्रॉन टेक्नोलॉजी का ई-लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने व राज्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा से विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य का शिक्षा विभाग अंतर्गत एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में रबर, प्लास्टिक व केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की बिल्डिंग व अन्य भवनों समेत बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए ई भूमि पूजन किया गया। इसके लिए राज्य सरकार ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है। इसके अलावा डॉ बाबा साहब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी में स्पेशल लर्निंग सपोर्ट सेंटर, गुरुकुल मॉडल लर्नर सपोर्ट सेंटर समेत रिसर्च सेंटर और म्यूजियम का भी ई-लोकार्पण किया गया। इस कार्य पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, गांधीनगर में करीब 17.54 लाख के खर्च से बने इमारत का ई लोकार्पण किया। इसके अलावा कानूनी और पर्यावरण क्षेत्र के कई स्टार्टअप, उद्यामियों और राज्य न्यायतंत्र में हाल में नियुक्त हुए न्यायाधीशों को उपराष्ट्रपति ने सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker