उत्तर प्रदेश

मीरजापुर : विकास में भागीदारी के लिए घरों से वोट देने निकले मतदाता

मीरजापुर

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनकर देश के विकास के लिए वोट देने के लिए मतदाता अपने घरों से निकले। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे आरंभ हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह से ही लोग मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने लगे। मीरजापुर में 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि 2268 मतदेय स्थल और 1335 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 1893288 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 993775 पुरुष और 899383 महिला मतदाता हैं। वहीं 130 थर्ड जेंडर भी हैं। 18-19 वर्ष के 20296 मतदाता, 13554 दिव्यांग मतदाता तथा 36992 बुजुर्ग 80 वर्ष के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 2268 मतदेय स्थल और 1335 मतदान केंद्र बूथ बनाए गए हैं। मीरजापुर में 175 क्रिटिकल केंद्र और 336 क्रिटिकल मतदेय स्थल चिहिंत किए गए हैं।

यादगार पलों की ली सेल्फी

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद मतदाता खासकर युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार द्वारा जिले भर में 126 बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया है। युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लिया और मतदान संबंधी यादों को सहेजा।

बूथों की वेबकास्टिंग से हो रही निगरानी

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासन द्वारा बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे निगरानी कराई जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। ईडीएम गुरु प्रसाद ने बताया कि विधानसभा छानबे में 280, मीरजापुर में 271, मझवां में 283, चुनार में 260 और मड़िहान में 268 सहित 1362 बूथों पर वेबकास्टिंग हो रही है।

निर्वाचन में सक्रिय कंट्रोल रूम

विधानसभा चुनाव के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी व एसडीएम अभिनीत कुमार सिंह के निर्देशन में निर्वाचन कंट्रोल रूम सक्रिय है। विधानसभावार प्राप्त हो रहे निर्वाच संबंधी शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker