उत्तर प्रदेशचुनाव 2022

उप्र में अंतिम चरण का मतदान शुरु, नौ जिले की 54 सीटों पर पड़ रहे वोट

-सातवें चरण में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हो रहा मतदान

-2.06 करोड़ मतदाता करेंगे 75 महिला प्रत्याशी समेत 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

-इस चरण में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

-चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में सातवें व अंतिम चरण के नौ जिलों की 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले की तीन सीटों चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी पर अपराह्न चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे।

सभी पोलिंग बूथों पर वोटिंग शुरु करने के पहले मतदान कर्मियों ने माक पोल के जरिये ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाताओं को बूथ में वोट डालने के लिए प्रवेश दिया गया। सातवें चरण में चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हो रहा है।

इस चरण में 75 महिला प्रत्याशी समेत कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 25 प्रत्याशी जौनपुर सीट पर और सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट के लिये हैं। सातवें चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। अंतिम चरण की 54 विधानसभा सीटों मंे से 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं 02 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

1621 सेक्टर और 195 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा इस चरण में 52 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2196 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

सातवें चरण में कुल 23614 मतदेय स्थल

अंतिम चरण में मतदान के लिये 12210 मतदान केंद्र और 23614 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 548 आदर्श मतदान केंद्र तथा 81 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 104058 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker