क्राइमदिल्ली

पहले पानी भरने को लेकर हुए विवाद में महिला की गला रेतकर हत्या

नई दिल्ली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में पहले पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी युवक ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का पति जब पत्नी को बचाने भागा तो आरोपित ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में पति का एक हाथ कटकर लटक गया। जबकि दूसरे हाथ में चाकू के गहरे घाव हो गए।

गंभीर हालत में पति रमेश कुमार (52) को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतका की पहचान श्यामकला (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

हमले के बाद आरोपित पड़ोसी मौके से फरार हो गया था। वारदात के चंद ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपित अर्जुन उर्फ नेपाली (30) को इलाके से दबोच लिया। उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतका श्यामकला परिवार के साथ झुग्गी नंबर-166, दलित एकता कैंप, वसंतकुंज में रहती थी। इसके परिवार में पति रमेश कुमार के अलावा एक बेटा शिव कुमार (26) व दो शादीशुदा बेटी मंजू व अंजू हैं। बड़ी बेटी मंजू का बेटा लक्ष्मण (14) भी श्यामकला के साथ रहता था। रमेश ऑटो चालक है जबकि शिव कुमार एसी मैकेनिक हैं।

खुद श्यामकला आसपास की कोठियो में झाड़ू-पोछा का काम करती थी। शिव कुमार के दोस्त सुशील कुमार ने बताया कि श्यामकला की झुग्गी के बाहर एक सार्वजनिक नल लगा हुआ है। वहां आसपास के लोग पानी भरते हैं। मंगलवार सुबह करीब 6.00 बजे श्यामकला पानी के डिब्बे लेकर नल पर पहुंची और पानी भरने लगी।

इसी दौरान वहां पर श्यामकला का पड़ोसी अर्जुन उर्फ नेपाली भी अपने डिब्बे लेकर पहुंच गया। वह श्यामकला से डिब्बे हटाने के लिए कहने लगा। श्यामकला ने काम जाने की बात पहले उसे ही पानी भरने की गुजारिश की। लेकिन आरोपित नहीं माना और उसकी श्यामकला से तू-तू-मैं-मैं होने लगी। झगड़े के दौरान आरोपी आग बबूला हो गया।

वह भागकर अपने घर गया और वहां से एक बड़ा चाकू लेकर मौके पर पहुंचा। आरोपित ने चाकू से श्यामकला का लगभग पूरा गला रेत दिया। उसकी गर्दन खाल में ही लटकी रह गई। इसके बाद भी वह पीड़ित पर बेरहमी से हमला करता रहा। शोर-सुनकर रमेश बाहर आया तो उसने पत्नी को खून से लथपथ पाया। वह श्यामकला को बचाने भागा तो आरोपित ने उस पर भी हमला कर जख्मी कर दिया।

लोगों ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो आरोपित सबको काटने की बात कर धमकाने लगा। बाद में आरोपी वहां से चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। मामले की सूचना करीब 7.00 बजे पुलिस को दी गई। रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि श्यामकला के शव को मोर्चरी भेजा गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आधा दर्जन टीमें बनाई। दोपहर के समय आरोपित को दबोच लिया गया।

पूरा इलाका नेपाली के आतंक से परेशान, श्यामकला से कई बार हुआ था झगड़ा…

अर्जुन उर्फ नेपाली और उसके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। खुद नेपाली पर चोरी और हत्या का केस दर्ज है। इसका बड़ा भाई कृष्णा भी एक मामले में फिलहाल जेल में बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन नेपाली किसी न किसी पर जानलेवा हमला करता ही रहता था। आरोपित की पहले भी तीन-चार बार श्यामकला से कहासुनी हुई थी।

किसी ने किसी बात पर अर्जुन श्यामकला और उसके परिवार को धमकाता रहता था। श्यामकला के बेटे शिवकुमार ने बताया कि उसने चार बार वसंतकुंज थाने में अर्जुन के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस बस खानापूर्ति करके उसे हमेशा छोड़ देती थी।

हर 10 झुग्गियों पर लगा एक नल, पानी की नहीं थी कोई समस्या…

दलित एकता कैंप में रहने वाले शिव कुमार के दोस्त सुशील कुमार ने बताया कि यहां करीब 500 से अधिक झुग्गियां हैं। करीब 10 झुग्गियों के बाद यहां एक सार्वजनिक नल लगा है। उस पर भी तीन टाइम पानी है। अगर देखा जाए तो यहां पानी की कोई समस्या नहीं है। मंगलवार को हुआ झगड़ा बस पहले पानी भरने को लेकर हुआ था।

अर्जुन उर्फ नेपाली श्यामकला से डिब्बे हटाकर पहले खुद पानी भरने की बात कर रहा था। वहीं श्यामकला काम पर देर होने की बात कर पहले पानी भरने की गुहार लगा रही थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस किसी तरह अर्जुन के मकान को सील कर उसे यहां से किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवा दे।

परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल…

शिवकुमार ने बताया कि उसने अचानक शोर सुना और वह भागकर वहां आया तो सड़क पर चारों ओर खून ही खून बिखरा था। यहां तक आसपास की झुग्गियों में खून के छींटे गए थे। उसकी मां जमीन पर मृत पड़ी थी। पिता भी दर्ज से छटपटा रहे थे। यह नजारा देखकर उसे चक्कर आ गए। हंगामे की आवाज सुनकर पास में रहने वाली श्यामकला की बेटी मंजू भी वहां पहुंच गई।

माता-पिता को इस हालत में देखकर वह जोर-जोर से दहाड़े मारने लगी। बाद में पुलिस आई। घटना के बाद से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मां की मौत की खबर सुनकर मीराबाग में रहने वाली छोटी बेटी अंजू भी वहां पहुंच गई। परिवार ने आरोपी अर्जुन को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker