हरियाणा

श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से कई विघ्न बाधाएं होती हैं दूर : नेहा शेखर यादव

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भाजपा नेत्री नेहा शेखर यादव ने श्री हनुमान मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना, लड्डूओं का प्रसाद भी वितरित किया


सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़
। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान श्रीराम के परमभक्त श्री हनुमान जी के जयकारें लगते रहे। कहीं भजन कीर्तन का दौर चला तो कहीं पर भंडारे आयोजित किए गए। मंगलकारी योग में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भाजपा नेत्री व आगामी नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद की प्रबल दावेदार नेहा शेखर यादव ने दिल्ली-रोहतक रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में जाकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और लड्डूओं का प्रसाद भी वितरित किया।
    नेहा शेखर यादव ने कहा कि इस दिन पूरे विधि-विधान से श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है। उन्होंने कहा श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान करके हनुमान जी को चोला, सिंदूर, लड्डू अर्पित करने की परम्परा रही है। इस दिन हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए भक्तों को हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, बजरंग बाण और रामायण का पाठ भी करना चाहिए। भाजपा नेत्री नेहा शेखर यादव ने कहा कि श्री हनुमान जी का मात्र नाम लेने से ही बड़े से बड़े संकट टल जाते हैं और बड़ी से बड़ी परेशानियां भी देर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से उनकी कृपा सभी पर बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। वे अपने भक्तों के द्वारा सच्चे मन से की गई पूजा से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और हर तरह की मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि बड़ी से बड़ी परेशानी आने पर केवल श्री हनुमान जी का नाम का सुमिरण करने मात्र से ही बाधाएं खत्म हो जाती हैं। इनके जाप से भक्तों के की परेशानियोंं का अंत हो जाता है और भक्तों का जीवन सुख और वैभव से बीतता है। नेहा शेखर यादव ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को कई शुभ योगों के बीच मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री हनुमानजी की पूजा के विशेष दिन मंगलवार व शनिवार माने गए हैं। संयोगवश श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार ही है। श्री हनुमानजी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि हनुमानजी उन देवताओं में से एक हैं जो बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाकर रखते हैं। वे सभी भक्तों के संकट हरने वाले वाले हैं। श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना से कई विघ्न बाधाएं भी दूर होती हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker