उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच, पहलवान श्रीराम ने जीता 51 हजार का इनाम

– बनारस और गोरखपुर की महिला पहलवानों की कुश्ती बनी आकर्षक का केंद्र

फतेहपुर, 19 सितंबर। जिले में सोमवार को हस्वा विकास खंड क्षेत्र के एकारी कस्बे में अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 51 हजार रुपये की कुश्ती जनपद के बहुचर्चित श्रीराम लमेहटा ने जीत कर जनपद का नाम रोशन कर दिया।

दंगल के मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एकारी कमल साहू ने फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। दंगल में हरियाणा, दिल्ली, बनारस, प्रयागराज सहित जिले के लमेहटा, नरैना सहित 50 पहलवानों ने अपने अपने दाव पेंच दिखा कर दर्शकों को लुभाया।

पहली कुश्ती सुरेश बांदा और बुदानी भसरौल के मध्य हुई, कुश्ती में सुरेश बांदा विजयी रही। अन्य कुश्ती में अजय रायबरेली व राजू बड़ा गांव के बीच हुई। कुश्ती में राजू ने जीत हासिल की। अमित तिर्वा व दिनेश लमेहटा के मध्य हुई कुश्ती में दिनेश ने अमित को चित कर दिया। रवी हरिद्वार व टाइगर हरियाणा के बीच हुई कुश्ती सबसे रोचक रही। इस कुश्ती में रवी पहलवान ने टाइगर को पटखनी दी।

ननकई लमेहटा व महेश कुमार सतना के बीच हुई कुश्ती में ननकई विजेता रहे। बरेठा से आए कमल व हंसराज के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। अंकुल शाहीपुर व अमित तिर्वा के बीच हुई कुश्ती में अंकुल ने मैदान मारा। कल्लू व रवि प्रताप के बीच हुई कुश्ती में कल्लू विजेता रहे। 21 हजार रूपये जीते।

महिला पहलवान खुशी पाल बनारस और पायल गोरखपुर की बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुशी बनारस विजयी हुई। रामसेवक उरौली और श्यामवीर के बीच कुश्ती हुई राम सेवक विजयी हुए। किशनगोपाल और राजू की बीच हुई कुश्ती में किशनगोपाल विजेता बने। 51 हजार रुपये की श्रीराम लमेहटा व झांसी मोहर सिंह टाइगर के मध्य हुई। जिसमें श्रीराम ने दंगल जीत 51 हजार का इनाम जीता।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने बताया कि गांव में पहली बार अंतरराज्यीय स्तर का दंगल काराया गया है। इस दंगल में अपार भीड़ रही। दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। सभी पहलवानों ने अच्छी कुश्ती का प्रदर्शन किया। जीत हासिल करने वाले पहलवानों को घोषित ईनाम प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

थरियांव थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। दंगल का संचालन राजभवन मिश्रा एवं पुष्पेंद्र सिंह ने किया।

इस मौके पर नरेन्द्र कुमार मुंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, देवराज पाल, मो. शहजादे, अनिल प्रजापति, मेवालाल साहू, पिंकू गौड़, भुसनू गौड़ सहित हजारों दर्शक मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker