हरियाणा

यमुनानगर: अग्निशमन अधिकारी ने धमकाया, कर्मियों ने मोर्चा खोला

यमुनानगर, 04 जून । अग्निशमन अधिकारी द्वारा अपने ऑफिस में बाहरी लोगों के साथ मिलकर यूनियन नेताओं के साथ अभद्र भाषा में बात करने व नौकरी बर्बाद करने की धमकी देने के विरोध में अग्निशमन सेवा एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने एक आपात बैठक की। संघ कार्यालय दशहरा मैदान मॉडल टाउन में बुलाई।

इस आपात बैठक की जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने कर्मचारियों को अपने संबोधन में बताया कि दमकल कर्मियों की समस्याओं के चलते 8 सूत्रीय माँग पत्र निगम आयुक्त के नाम 3 जून को डिस्पैच करवा दिया है। जिसकी एक एक प्रति महानिदेशक हरियाणा फायर सर्विस,उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक को भी भेज दी गई है। सोमवार तक अगर कोई समाधान नही होता तो मंगलवार से दमकल केंद्र इंडस्ट्री एरिया पर गेट मीटिंग करके विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

नगरपालिका के राज्य महासचिव माँगे राम तिगरा ने बताया कि 1 जून को अग्निशमन सेवा संघ व नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा का साँझा प्रतिनिधि मंडल माँगो को लेकर दमकल केंद्र पर फायर अफसर को मिलने गए लेकिन अफसर द्वारा समस्याओं को सुनने की बजाए जोर जोर से अभद्र भाषा में बोलकर कर्मचारी नेताओं को चुप कराने का प्रयास किया। जिस कारण से कर्मचारी नेता मीटिंग को बीच में ही छोड़कर ऑफिस से बाहर आ गए। उसके बाद फायर अफसर के द्वारा बदले की भावना से 3 जून को डयूटी पर कार्यरत अग्निशमन के जिला प्रधान के खिलाफ डयूटी पर कोताही बरतने का झूठे आरोप लगाकर रजिस्टर में गलत रिपोर्टिंग करवाकर धमकी देते हुए कहा की अब देखता हूँ तेरी नौकरी कौन सी यूनियन बचाती है। साथ ही यह भी कहा की अगर किसी यूनियन ने अबकी बार यहाँ धरना प्रदर्शन किया तुम सभी का जलूस निकाल दूँगा। इस अवसर पर नगरपालिका की राज्य नेता कमलेश,जीतो,शाखा प्रधान जनकराज सहित कर्मचारी शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker