हरियाणा

जजपा युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में गोहाना में आयोजित किया गया युवा चौपाल कार्यक्रम


-युवा शक्ति किसी भी संगठन की बदल सकती है तस्वीर व तकदीर


-संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर दस यूथ को जोडऩे का लें संकल्प


-उप-मुख्यमंत्री ने युवाओं को चुनाव के दौरान स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में आरक्षण के वादे को किया पहली कलम से पूरा


-जजपा को मजबूत बनाने के लिए जिला का युवा कार्यकर्ता कर रहा है पूरी मेहनत के साथ कार्य-जिलाध्यक्ष पदम दहिया


गोहाना (सोनीपत), 21 जुलाई। जजपा युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में गुरूवार को गोहाना में युवा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा प्रदेशाध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा किसी भी संगठन की रीढ की हड्डी होती है अगर युवा शक्ति चाहे तो किसी भी संगठन की तस्वीर व तकदीर बदल सकते हैं।
युवा प्रदेशाध्यक्ष सांगवान ने कहा कि जजपा पार्टी के युवाओं ने यह करके भी दिखाया है। 2018 में जजपा पार्टी का निर्माण हुआ तब विपक्षी बस यही कहते थे कि यह नया सगंठन है अभी राजनैतिक गलियारे में कुछ नहीं कर सकता। लेकिन हमारे युवा कार्यकर्ताओं ने दिन-रात पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया और विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों को दिखा दिया कि हम और हमारा संगठन क्या कर सकता है। आज पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर जजपा पार्टी प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार चला रही है।
युवा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज से सभी युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करें और हर बूथ पर दस यूथ को जोडऩे का संकल्प लें ताकि आने वाले दिनों में हमारा संगठन और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। इसके अलावा हर वोटर तक अपनी पहुंच बनाने का कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जजपा जब चुनावी रण में उतरी थी तो उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को वोदा किया था कि उन्हें हरियाणा की स्थानीय नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरा करते हुए पहली कलम से ही हरियाणा के युवाओं को स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया और  चुनावों के दौरान युवाओं को किए गए वादे को पूरा किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने गोहाना पहुंचने पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जब भी जिला के युवाओं को जो भी कार्य दिया गया। उन्होंने दिन-रात पूरी ईमानदारी के साथ उसको लेकर कार्य किया है। सदस्यता अभियान के दौरान भी जिला के युवाओं ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और सदस्यता ग्रहण करवाने में सोनीपत जिला पूरे हरियाणा में अव्वल रहा।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गोहाना युवा हल्का प्रधान अमरजीत छिक्कारा व शहरी युवा हल्का प्रधान अजय जेलदार  के अलावा युवा प्रदेश महासचिव रब्बू पंवार, भुपेंद्र मलिक, गोहाना हल्का प्रधान नरेंद्र गहलावत, शीलू खासा, पूर्व युवा प्रभारी सुमित राणा, युवा जिला अध्यक्ष रवि दहिया, युवा हल्का अध्यक्ष अमरजीत छिककारा, अंजु बाला खटक, जिला पार्टी प्रवक्ता जोनी लठवाल,  प्रदीप बड़वासनी, सुरेंद्र कासंडी, रामचंद्र देसवाल, राममेहर राठी, मोनू शर्मा, सतीश दुभेटा, सुरेश धवन, सुरेश मलिक, संदीप भनवाला, राकेश मलिक, राकेश चहल, विशाल मलिक, विधा मोर, निर्मला मोई, किरण भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker