हरियाणा

स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-एसडीएम आशीष कुमार

अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईलाज के लिए आने वाले लोगों को तुरंत करें उचित ईलाज-सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर सही समय पर हो हाजिर

नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई-एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान की सभी रिकार्ड की गहनता से जांच

एसडीएम आशीष कुमार ने शुक्रवार को किया सिविल अस्पताल गोहाना, पीएचसी बनवासा तथा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी नूरखेड़ा को औचक निरीक्षणगोहाना

सोनीपत

  एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियांवयन पर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। जरूरतमंद लोगों को निर्धारित समयानुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं लोगों को मिलें इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्बंधित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। जन सेवा से जुड़े इस कार्य मे किसी भी रूप से लापरवाही सहन नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में सेवाएं नियमित प्रदत्त हों इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मानवीय आधार पर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में नियमित औचक निरीक्षण समय-समय पर किए जाएंगे और लापरवाही बरतने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। एसडीएम आशीष कुमार ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल गोहाना, पीएचसी बनवासा तथा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी नूरखेड़ा को औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि बार-बार लोगों की शिकायतें आ रही है कि हम जब भी ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाते है तो वहां उन्हें ईलाज करवाने में कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि ये शिकायतें बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएंगी। जो भी व्यक्ति ईलाज के लिए अस्पताल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर आएं तो उसका तुरंत उचित समय में ईलाज किया जाए। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर सही समय पर हाजिर हों अन्यथा कोई भी कर्मचारी अगर गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी रिकार्ड की गहनता से जांच की और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पाल पर आता है तो उसका ईलाज से संबंधित सभी रिकार्ड आपके पास उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

इसलिए इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ इन योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अगर उन्हें किसी कार्य में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो वे उन्हें बताएं ताकि उसका समाधान किया जा सके। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कोई भी ढिलाई बरर्दाश्त नहीं होगी। डीआईपीआरओ स्पे०-01

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker