हरियाणा

छात्रों का संस्कारवान बनाने में अध्यापक व शिक्षण संस्थाओं को होता है अहम योगदान : वीसी अनायत

मुख्यातिथि व फिल्म अभिनेता चंकी पांडे व समाजसेवी देवेन्द्र कादियान प्रतिभागी छात्रों के साथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नन्हें- मुन्ने छात्र।


गन्नौर। शहर में प्रख्यात शिक्षण संस्थान प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में रविवार शाम को प्रोत्साहन-2022 वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में डीसीआरयूएसटी के वाइस चांसलर प्रो.राजेन्द्र अनायज ने बतौर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि पूर्व मेजर जरनल राजेश सहाय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति पावेल गर्ग, मन्नत ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र कादियान ने शिरकत की। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता एवं कामेडियन चंकी पांडे ने पहुंचकर छात्रों व अभिभावकों में जोश भरने के साथ साथ उनका भरपूर मनोरंजन किया। स्कूल पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्कूल के निदेशक डा. संजय जैन व अमित बत्रा ने बूके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुचने पर स्कूल निदेशक अमित बत्रा, डा.संजय जैन, डा.सुनीरा जैन व रूचिका बत्रा व स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण मलिक ने अतिथियों का बुक्के देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि डीसीआरयूएसटी के वाइस चांसलर प्रो.राजेन्द्र कुमार अनायत कहा कि मेहनत का फल जरूर मिलता है। उन्होंने अपने संबोधन में अध्यापकों का आहवान किया कि वे शिक्षा के साथ साथ छात्रों को देश के संविधान व देश के बारें में भी जानकारी देने के साथ उनको संस्कारवान बनाने में अपनी भूमिका निभाए। वाइस चांसलर ने कहा कि वो भी शिक्षा के क्षेत्र से लंबे समय से जुडें हुए है और बहुत से शिक्षण संस्थाओं में भी जाने का मौका मिलता है। लेकिन प्रयास स्कूल का माहौल बच्चों की प्रतिभा दे,ाकर उन्हें ये विश्वास है कि इस संस्थान में शिक्षा और संस्कार दोनों एक साथ दिए जा रहें है जो एक सच्चे और देशभक्त नागरिक में होने चाहिए। विशिष्ठ अतिथि पूर्व मेजर जरनल राजेश सहाय ने कहा कि स्कूल छात्रों में शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति पावेल गर्ग ने कहा कि प्रयास स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर पहचान है। स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अतिथियों ने सराहना की। अतिथियों व अभिनेता चंकी पांडे व स्कूल निदेशकों ने स्कूल की मैगजिन अक्षत का विमोचन किया।  इस अवसर पर प्रयास संस्था के चेयरमैन सुरेश बत्रा, स्कूल की निदेशिका डा. सुनीरा जैन, रूचिका बत्रा,राजेश साही, हरीश वधवा, लायन कल्ब गन्नौर गौरव की प्रधान शालू वधवा, समाजसेवी सेवी अंकित मल्हौत्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker